Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में अमित शाह बोले- वामपंथी उग्रवाद, नक्सलवाद हो गया है समाप्त…

पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में अमित शाह बोले- वामपंथी उग्रवाद, नक्सलवाद हो गया है समाप्त…

कोलकाता : शुक्रवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे. यहाँ उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की और आज यानी शनिवार(17 दिसंबर) को अमित शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. Union HM urged CMs to ensure the creation of NCORD system at district […]

Eastern Zonal Council Kolkata Home Minister Amit shah
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2022 21:44:45 IST

कोलकाता : शुक्रवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे. यहाँ उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की और आज यानी शनिवार(17 दिसंबर) को अमित शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे.

इन राज्यों के CM हुए शरीक

इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग शामिल हुए. बैठक पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय नबन्ना में आयोजित की गई. गृह मंत्री अमित शाह ने 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान उन्होने कहा कि अगले एक वर्ष में सभी मुख्यमंत्री उनके राज्यों में आयोजित होने वाले जी-20 से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों पर ध्यान दें. सभी अपने राज्यों की सांस्कृतिक विविधता और पर्यटन स्थलों को दुनिया के सामने लेकर आएं.

क्या बोले अमित शाह?

अमित शाह ने इस अवसर पर देश के पूर्वी क्षेत्र में वामपंथी उग्रवाद या नक्सलवाद के समाप्त होने की बात भी कही. उनके शब्दों में देश के पूर्वी क्षेत्र में वामपंथी उग्रवाद या नक्सलवाद लगभग समाप्त हो गया है. इन राज्यों को अब उभारना चाहिए. गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से जिला स्तर पर एनसीओआरडी प्रणाली स्थापित करने और नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए नियमित बैठक करने का अनुरोध भी किए. गृह मंत्री ने कहा कि आज देश में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में है. जानकारी के अनुसार बैठक में अवैध घुसपैठ, सीमा पार तस्करी और भारत-बांग्लादेश सीमा से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी.

गौरतलब है कि इससे पहले अमित शाह रात लगभग साढ़े नौ बजे विशेष सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विमान से कोलकाता आए थे. वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे. यहां से शाह भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार व शुभेंदु अधिकारी के साथ मुरलीधर सेन लेन स्थित भाजपा मुख्यालय में पहुंचे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव