Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hemant Soren: हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट में आज पेशी, ईडी मांगेगी रिमांड

Hemant Soren: हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट में आज पेशी, ईडी मांगेगी रिमांड

रांची/नई दिल्ली। जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज रांची के विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में आगे की पूछताछ के लिए सोरेन की रिमांड की मांग करेगा। बुधवार रात सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी […]

Hemant Soren Arrested
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2024 09:46:37 IST

रांची/नई दिल्ली। जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज रांची के विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में आगे की पूछताछ के लिए सोरेन की रिमांड की मांग करेगा। बुधवार रात सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी टीम ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले ईडी की हिरासत में ही सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा था।

ईजी ने दर्ज किया बयान

खबरों के मुताबिक, बुधवार को सोरेन से लगभग 15 सवाल पूछे। इससे पहले 20 जनवरी को भी उनसे पूछताछ हुई थी। पूछताछ के दौरान जवाब के आधार पर उनका टाइपशुदा बयान दर्ज किया गया, जो हिरासत में लिए जाने से पहले उनको दिखाया गया। ईडी ने उनसे इस बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। सोरेन ने हस्ताक्षर किए या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।

हाईकोर्ट में आज सुनवाई

ईडी समन के खिलाफ हेमंत ने बुधवार शाम झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, जिस पर बृहस्पतिवार यानी आज सुबह 10:30 बजे सुनवाई होगी। बता दें कि याचिका दायर होने तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। याचिका में हेमंत ने कहा कि एजेंसी जांच में मदद न करने के आरोप में उनको गिरफ्तार कर रही है, जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि इस आधार पर किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।