Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विजय देवरकोंडा से ED ने की 9 घंटे पूछताछ, लाइगर मनी फंडिंग का था मामला

विजय देवरकोंडा से ED ने की 9 घंटे पूछताछ, लाइगर मनी फंडिंग का था मामला

लाइगर मनी फंडिंग मामला: नई दिल्ली। साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा से ईडी ने बुधवार को 9 घंटे पूछताछ की और वह सुबह करीब 8 बजे प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंच गए थे। देवरकोंडा से फ़िल्म लाइगर में विदेशी फंडिंग को लेकर जांच एजेंसी ने सवाल-जवाब किए। कल दिन भर चली पूछताछ के बाद […]

(Vijay Devarakonda)
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2022 11:10:10 IST

लाइगर मनी फंडिंग मामला:

नई दिल्ली। साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा से ईडी ने बुधवार को 9 घंटे पूछताछ की और वह सुबह करीब 8 बजे प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंच गए थे। देवरकोंडा से फ़िल्म लाइगर में विदेशी फंडिंग को लेकर जांच एजेंसी ने सवाल-जवाब किए। कल दिन भर चली पूछताछ के बाद ईडी ऑफिस से बाहर निकले देवरकोंडा ने मीडिया से बात की और कहा कि ईडी को कुछ ज़रूरी बातों के बारे में जानना था।

दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपरस्टार ने इस दौरान पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। विजय देवरकोंडा ने अपनी बातचीत में ये कहा की वह ईडी की इस पूछताछ को एक जीवन के अनुभव की तरह लेते है। आगे उन्होंने बताया कि पॉपुलैरिटी मिलने के कुछ न कुछ साइड इफ़ेक्ट होते है और कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन अब सब चीज़े ठीक हैं और अब ईडी ने भी मुझे दोबारा नहीं बुलाया है।

इसे पहले डायरेक्टर और प्रोडूसर से भी हुई पूछताछ

इससे पहले 17 नवंबर को लाइगर फ़िल्म के फंडिंग को लेकर फ़िल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और अभिनेता-निर्माता चार्मी कौर से भी ईडी ने पूछताछ की थी। बता दे, एजेंसी यह जांच कर रही है की क्या पूर्व मुक्केबाज माइक टायसन को किए गए भुगतान के सम्बंध में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) का कोई उल्लंघन हुआ था। इसलिए ईडी ने इस फ़िल्म से सम्भंदित सभी लोगों से पूछताछ की, जिसमें की डायरेक्टर, प्रोडूसर और फ़िल्म के हीरो विजय देवरकोंडा शामिल है। इन सभी के ऊपर मनी फंडिंग का केस और किसी ने नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता बक्का जुडसन ने लगाया था।

उनका कहना था कि कई राजनेताओं ने काले धन को सफेद करने के लिए 125 करोड़ रुपये की फ़िल्म में निवेश किया था ताकि वह लोग अपने काले धन को छुपा सके और उसे वाइट मनी कर सके। ईडी को शक है कि कई कंपनियों ने फ़िल्म मेकर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे और अब मेकर्स से फ़िल्म में इन्वेस्ट करने वालों की पेमेंट डिटेल मांगी गई है। इसके साथ ही कहां-कहां पैसे ख़र्च किए गए हैं, इसकी भी डिटेल मांगी गई है और यह जब तक जांच चल रही है तब तक कोई शहर से बहार नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव