Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा का राजस्थान में असर, भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद

हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा का राजस्थान में असर, भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद

जयपुर/चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा का असर राजस्थान में भी देखा जा रहा है. हालात को देखते हुए एहतियात के तौर पर भरतपुर की चार तहसीलों- पहाड़ी, कामां, नगर और सीकरी में इंटरनेट को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले की सीमा पर भारी […]

(नूंह में सोमवार को हुईं हिंसा)
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2023 11:07:07 IST

जयपुर/चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा का असर राजस्थान में भी देखा जा रहा है. हालात को देखते हुए एहतियात के तौर पर भरतपुर की चार तहसीलों- पहाड़ी, कामां, नगर और सीकरी में इंटरनेट को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले की सीमा पर भारी पुलिसबल तैनात हैं.

6 घंटे में जल उठा पूरा नूंह शहर

बता दें कि सोमवार को नूंह में विश्व हिंदू परिषद ने ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी. इस यात्रा में रेवाड़ी, पानीपत, गुरुग्राम, भिवानी, रोहतक, झज्जर, नारनौल और फरीदाबाद समेत राज्य के कई जिलों के लोग शामिल हुए थे. इस दौरान यात्रा दोपहर में जब नूंह के तिरंगा पार्क के समीप पहुंची तो वहां पर पहले से खड़े कुछ लोगों के साथ तकरार शुरु हो गई. इसके बाद देखते ही देखते 6 घंटों के अंदर पूरा नूंह शहर हिंसा की आग में जल उठा.

नूंह में करोड़ों की संपत्ति नुकसान

नूंह में सोमवार को हुई हिंसा और आगजानी में करोड़ों रुपयों की संपत्ति को नुकसान हुआ है. हिंसा कर रहे लोगों ने 40 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही सरकारी कार्यालय और पुलिस थानों में भी जमकर तोड़फोड़ की. दुकानों में लूटपाट की गई. इस हिंसा में 2 होमगार्ड जवानों की मौत हुई, इसके साथ ही 15 अन्य पुलिस वाले घायल हो गए.

नूंह में हिंसा के बाद सुलगा हरियाणा, 5 जिलों में धारा-144, शिक्षण संस्थान बंद, पैरामिल्ट्री फोर्स ने संभाला मोर्चा