Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के मीरा बाग में हुई आठ राउंड फायरिंग, इलाके में डर का माहौल

दिल्ली के मीरा बाग में हुई आठ राउंड फायरिंग, इलाके में डर का माहौल

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मीरा बाग में बुधवार को एक आउटलेट पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई है. यह फायरिंग पश्चिम विहार इलाके में स्थित राज मंदिर नाम की शॉप पर दोपहर करीब 2:35 बजे हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने करीब 8 से 9 राउंड गोलियां चलाईं। हालांकि घटना में कोई […]

Delhi Meera Bagh Firing News, Delhi Police
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2024 16:22:18 IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मीरा बाग में बुधवार को एक आउटलेट पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई है. यह फायरिंग पश्चिम विहार इलाके में स्थित राज मंदिर नाम की शॉप पर दोपहर करीब 2:35 बजे हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने करीब 8 से 9 राउंड गोलियां चलाईं। हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ और हमलावर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए।

लॉरेंस बिश्नोई की एलायंस गैंग

जानकारी के अनुसार, यह फायरिंग फिरौती की मांग को लेकर की गई थी। हाल ही में गैंगस्टर कपिल सागवान उर्फ नंदू ने राज मंदिर के मालिक से वसूली की मांग की थी। कपिल सागवान का संबंध कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एलायंस गैंग से बताया जा रहा है। वहीं कहा जा रहा है कि कपिल सागवान वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है, लेकिन उसके गैंग ने दिल्ली में दहशत फैलाने के इरादे से इस फायरिंग को अंजाम दिया।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। पश्चिमी दिल्ली के बाजार में इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में डर कास माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: बजरंग दल से प्रभावित कंगना रनौत, भगवा रंग के कपड़ों में शेयर की डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर