Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • या तो फडणवीस रहेंगे या मैं… शरद पवार के करीबी नेता ने बीजेपी को दी धमकी, बवाल!

या तो फडणवीस रहेंगे या मैं… शरद पवार के करीबी नेता ने बीजेपी को दी धमकी, बवाल!

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. सत्ताधारी गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच खूब सियासी वार-पलटवार हो रहा है. इस बीच एनसीपी (शरद गुट) के नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर […]

(Devendra Fadnavis-Sharad Pawar)
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2024 17:10:16 IST

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. सत्ताधारी गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच खूब सियासी वार-पलटवार हो रहा है. इस बीच एनसीपी (शरद गुट) के नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अब तो राजनीति में या तो आप (फडणवीस) रहेंगे या फिर मैं.

मुझे जेल में डालने की साजिश रची

अनिल देशमुख ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस ने मुझे और आदित्य ठाकरे को जेल में डालने के लिए साजिश रची. उनकी वजह से मुझे बहुत कुछ सहना पड़ा है. इतना सहने के बाद भी मैं दृढ़ निश्चिय के साथ पूरी बहादुरी से खड़ा हूं. इसीलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि अब राजनीति में या तो आप (देवेंद्र फडणवीस) रहेंगे या फिर मैं रहूंगा.

उद्धव ठाकरे ने भी साधा निशाना

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर खूब निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी वालों की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पसीना आ गया था. अगर मुंबई में आखिरी चरण तक चुनाव कराया जाता तो बीजेपी के लिए और कठिनाई होती.

यह भी पढ़ें-

अजित पवार ने शाह से ऐसा क्या मांग लिया… दौड़े-दौड़े दिल्ली पहुंचे फडणवीस