Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे तो भभक उठे एकनाथ शिंदे, कहा- अब हम इनके साथ…

फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे तो भभक उठे एकनाथ शिंदे, कहा- अब हम इनके साथ…

फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने कहा कि सीएम से तो कोई भी मुलाकात कर सकते हैं। ये अच्छी बात है कि विपक्ष के नेता मुख्यमंत्री जी से मिल रहे हैं लेकिन...

Devendra Fadnavis-Uddhav Thackeray and Eknath Shinde
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2024 18:49:30 IST

मुंबई। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनी महायुति की नई नवेली सरकार कामकाज में जुट गई है। इस बीच मंगलवार को नागपुर से एक दिलचस्प सियासी तस्वीर सामने आई। यहां पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इस मुलाकात ने महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

एकनाथ शिंदे ने क्या कहा

इस बीच फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने कहा कि सीएम से तो कोई भी मुलाकात कर सकते हैं। ये अच्छी बात है कि विपक्ष के नेता मुख्यमंत्री जी से मिल रहे हैं लेकिन उन्हें (उद्धव) अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

हम तो इनके साथ हमेशा…

शिंदे ने कहा कि उन्हें ये सोचना चाहिए कि उन्होंने हमारे लिए क्या-क्या शब्द इस्तेमाल किए थे। अगर आज उन्हें अच्छी-अच्छी बातें याद आ रही हैं तो ये बहुत अच्छी बात है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम तो इनके साथ हमेशा से अच्छा व्यवहार करते थे।

नागपुर में हुई थी मुलाकात

बता दें कि नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच बीते दिनों उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उद्धव ने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी, इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं था। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि नई सरकार महाराष्ट्र के हित के लिए काम करेगी।

गौरतलब है कि साल 2019 में जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना बीजेपी से अलग हुई थी, उस वक्त उद्धव और देवेंद्र फडणवीस के रिश्ते काफी तल्ख हो गए थे। बताया जाता है कि उद्धव ठाकरे ने उस वक्त देवेंद्र फडणवीस से बात तक करने से इनकार कर दिया था।

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2024

बीजेपी- 132 सीट
शिवसेना (शिंदे गुट)- 57 सीट
एनसीपी (अजिट गुट)- 41 सीट

कांग्रेस- 16 सीट
शिवसेना (उद्धव गुट)- 20 सीट
एनसीपी (शरद गुट)- 10 सीट

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव में EVM सेटिंग का BJP पर लग रहा था आरोप, एकनाथ शिंदे ने खोल दी पोल