Inkhabar

Election 2024: INDIA गठबंधन के इन 10 चेहरों ने रोका मोदी का रथ

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी इस बार बहुमत से चूक गई है हालांकि एनडीए 272 के आंकड़ा को पार करने में सफल रहा। इस बार के चुनाव में NDA को 292, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है। चुनाव में इंडिया गठबंधन के कई ऐसे बड़े चेहरे रहे, […]

Election 2024
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2024 08:38:51 IST

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी इस बार बहुमत से चूक गई है हालांकि एनडीए 272 के आंकड़ा को पार करने में सफल रहा। इस बार के चुनाव में NDA को 292, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है। चुनाव में इंडिया गठबंधन के कई ऐसे बड़े चेहरे रहे, जिन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव और सूझबूझ से पीएम मोदी को बहुमत तक जाने से रोक दिया।

दो लड़कों की जोड़ी ने किया कमाल

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी-शाह का रथ रोक दिया। पिछले दो लोकसभा चुनाव में मिली नाकामी के बाद अखिलेश ने शानदार वापसी की है। अखिलेश की बिछाई बिसात को मोदी-योगी-शाह की तिकड़ी नहीं बिगाड़ पाए। अखिलेश यादव का PDA फार्मूला हिंदुत्व पर भारी पड़ा। नतीजन 80 सीटों में से बीजेपी सिर्फ 33 ही जीत पाई।

इन नेताओं ने रोका मोदी का रथ

राहुल गांधी दो लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी नहीं रुके। उनका भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा निकालना सफल रहा। कांग्रेस ने पिछले दो चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस बार 99 सीटों पर सफलता पाई। इसके अलावा शरद पवार, ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, जयराम रमेश, उद्धव ठाकरे, सीताराम येचुरी और पवन खेड़ा ने अपने सूझबूझ से मोदी के रथ को रोकने का काम किया।

 

अखिलेश का वार और अयोध्या में बीजेपी का काम तमाम, इस वजह से हारे लल्लू सिंह