Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लोकसभा चुनाव से पहले तैयरियों में जुटा निर्वाचन आयोग, महिला और युवा मतदाताओ की संख्या बढ़ाने पर जोर

लोकसभा चुनाव से पहले तैयरियों में जुटा निर्वाचन आयोग, महिला और युवा मतदाताओ की संख्या बढ़ाने पर जोर

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग का मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत युवा और महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अभियान के पर्यवेक्षण के लिए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की है। बता दें कि उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी […]

Rajasthan election: चुनाव आयोग का खास प्लान, घर से मदतान कर सकते है वोटर्स
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2023 13:27:12 IST

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग का मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत युवा और महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अभियान के पर्यवेक्षण के लिए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की है। बता दें कि उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने आगरा और फिरोजाबाद, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने मथुरा व सांख्यिकीय अधिकारी टी.पी गुप्ता ने उन्नाव में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है।

चलाया जाएगा जागरुकता अभियान

उन्होंने इस दौरान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का गहनता से पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मतदाता जागरूकता के लिए मतदान केंद्रों पर निबंध लेखन, वाद-विवाद, पोस्टर, पेंटिंग, भाषण, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है।

कब है चुनाव?

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। साथ ही चुनाव आयोग भी इलेक्शन को लेकर अपनी तैयारी कर रहा है। बता दें कि फिलहाल केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार है।