Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election Commission Jolts Congress: लोकसभा 2019 चुनाव से पहले कांग्रेस पर चला चुनाव आयोग का डंडा, 9 में से 6 विज्ञापन खारिज

Election Commission Jolts Congress: लोकसभा 2019 चुनाव से पहले कांग्रेस पर चला चुनाव आयोग का डंडा, 9 में से 6 विज्ञापन खारिज

Election Commission Jolts Congress: लोकसभा 2019 चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के 9 में से 6 विज्ञापन चुनाव आयोग ने खारिज कर दिए हैं. इन विज्ञापनों में राफेल से जुड़े व्यंग्य थे. लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. नतीजों का ऐलान 23 मई को होगा.

lok sabha 2019 elections
inkhbar News
  • Last Updated: April 4, 2019 23:51:38 IST

नई दिल्ली. चुनाव आयोग से कांग्रेस के प्रचार के इलेक्ट्रॉनिक अभियान को झटका लगा है. आयोग ने कांग्रेस के 9 में से 6 विज्ञापन खारिज कर दिए हैं. आयोग की विशेषज्ञ कमेटी के मुताबिक ये वीडियो विज्ञापन आचार संहिता की भावना के खिलाफ थे. खारिज किए गए वीडियो विज्ञापन राफेल सौदे पर व्यंग्य से जुड़े थे.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आयोग से अपने फैसले पर पुनर्विचार के आग्रह के साथ मुलाकात करेगा. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक एक विज्ञापन वीडियो में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को व्यंग्य के दायरे में रखा गया तो दूसरे में इंजेक्शन सिरिंज में तिरंगा द्रव भरा है. ऐसे ही संवेदनशील आधार पर आयोग की टीम ने वीडियो विज्ञापन खारिज किए हैं.

इससे पहले फेसबुक ने सोमवार को कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े लोगों के 687 फेसबुक पेज और अकाउंट्स को हटा दिया था. फेसबुक ने कहा कि इन पेजों और अकाउंट्स ने ऐड के लिए 27 लाख रुपये खर्च किए. अगस्त 2014 में पहला ऐड चलाया गया और दूसरा विज्ञापन मार्च 2019 में आया. फेसबुक साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी प्रमुख नेथनील ग्लेशर ने कहा कि जो लोग इन फर्जी खातों को चला रहे थे, वे अप्रामाणिक व्यवहार में शामिल थे और अपनी विषय वस्तु को प्रसारित करने के लिए वे अलग-अलग ग्रुप्स में शामिल हुए और पेजों पर अपनी सक्रियता बढ़ाई. 

फेसबुक हेडक्वॉटर्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस एक्टिविटी में शामिल लोगों ने अपनी पहचान छिपाने की भी कोशिश की लेकिन हमारी समीक्षा में पाया गया कि इसका ताल्लुक कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े लोगों से है. उन्होंने कहा कि ऑटोमैटिक सिस्टम के कारण ज्यादातर खातों को पहले ही रद्द किया जा चुका है. फेसबुक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि हमें सोशल मीडिया कंपनी की रिपोर्ट की जांच करनी होगी. हो सकता है वे पेज हमसे न जुड़े हों. शायद न्यूज रिपोर्ट भी गलत हो. फेसबुक के मुताबिक उसे इस बारे में फरवरी में पता चला था. 

Namo TV is Now Content TV: विवादों में घिरे बीजेपी के नमो टीवी का नाम बदलकर हुआ कंटेंट टीवी

Smriti Irani Attacks Rahul Gandhi: अमेठी में राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का हमला, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष न अपनों के हुए न परायों के

Tags