Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election: राज्यों में हार के बाद एक्शन में कांग्रेस आलाकमान, कमलनाथ से मांगा इस्तीफा

Election: राज्यों में हार के बाद एक्शन में कांग्रेस आलाकमान, कमलनाथ से मांगा इस्तीफा

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद अब कांग्रेस का केंद्रीय आलाकमान हरकत में आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय आलाकमान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद से कमलनाथ को इस्तीफा देने को कहा है। बता दें कि चुनावों और उससे पहले कमलनाथ को आलाकमान ने फ्री हैंड […]

Election: राज्यों में हार के बाद एक्शन में कांग्रेस आलाकमान, कमलनाथ से मांगा इस्तीफा
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2023 22:57:44 IST

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद अब कांग्रेस का केंद्रीय आलाकमान हरकत में आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय आलाकमान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद से कमलनाथ को इस्तीफा देने को कहा है। बता दें कि चुनावों और उससे पहले कमलनाथ को आलाकमान ने फ्री हैंड दिया था और वह अपने मुताबिक से फैसले ले रहे थे। अब इस हार के बाद आलाकमान हार के कारणों की विशलेषण कर रहा है। कहा जा रहा है कि सबसे पहले कमलनाथ को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है।

मंगलवार को कमलनाथ की बैठक

वहीं इससे पहले कमलनाथ ने मंगलवार को पार्टी के सभी उम्मीदवारों की बैठक राजधानी भोपाल में बुलाई है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस ऑफिस पर सुबह 11 बजे बुलाई गई है। इसमें पार्टी की इस हार पर मंथन किया जाएगा और एक-एक सीट पर हार के कारणों की समीक्षा होने की संभावना है। बता दें कि 2018 विधानसभा चुनावों में जहां पार्टी के 114 विधायक चुनकर आए थे लेकिन इस बार यह संख्या घटकर 66 पर ही सिमट गई।

जनता के फैसले स्वीकार

वहीं इससे पहले रविवार यानी 3 दिसंबर की शाम को हार स्वीकार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का पालन करेंगे। मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुनहरा हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले।