Inkhabar

चुनाव कानून संसोधन बिल राज्यसभा से हुआ पारित

Election Laws (Amendment) Bill 2021 नई दिल्ली.  Election Laws (Amendment) Bill 2021 राज्यसभा में आज चुनाव संसोधन बिल 2021 पारित हो गया है. इस बिल के तहत वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान है, जिससे बोगस वोटिंग को रोका जा सके. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के […]

Election Laws (Amendment) Bill 2021
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2021 16:08:25 IST

Election Laws (Amendment) Bill 2021

नई दिल्ली.  Election Laws (Amendment) Bill 2021 राज्यसभा में आज चुनाव संसोधन बिल 2021 पारित हो गया है. इस बिल के तहत वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान है, जिससे बोगस वोटिंग को रोका जा सके. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद चुनाव संसोधन बिल 2021 लागू हो जाएगा। कल लोकसभा में इस बिल को लेकर जमकर विरोध हुआ था और शोर-शराबे के बीच इसे लोकसभा ने मंजूरी दे दी थी.

डेरेक ओ ब्रयान ने फेंकी रूल बुक

राज्यसभा में चुनाव संसोधन बिल को लेकर विरोधी दलों के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रयान ने गुस्से में आकर संसद की रूल बुक को सेक्रेटरी के ऊपर फेंक दिया। जिसके बाद वो संसद से वॉक आउट कर गए. इस घटना पर राज्यसभा में श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने आपत्ति जताई और इसे सदन का अपमान बताया। उन्होंने कहा किसी भी दल के नेता ऐसा नहीं कर सकते, यह सदन की गरिमा को ख़राब करने का प्रयास है.

यह भी पढ़ें:

Air Defense System S-400: भारत ने पंजाब सेक्टर में तैनात किया एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम, टेंशन में चीन-पाकिस्तान

Tags