Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Elections 2023: 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर 12 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Elections 2023: 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर 12 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली: पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होगा. चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें तारीखों की घोषणा की जाएगी. बताया जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर महीने में ये चुनाव करवाए जा सकते हैं. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, उनमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, […]

(चुनाव आयोग)
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2023 11:08:50 IST

नई दिल्ली: पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होगा. चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें तारीखों की घोषणा की जाएगी. बताया जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर महीने में ये चुनाव करवाए जा सकते हैं. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, उनमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं.

किस राज्यों में कितनी सीटें?

जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, उनमें मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं, छत्तीसगढ़ में 90, तेलंगाना में 119 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीट है. इसके अलावा राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं.

कहां कब खत्म होगा कार्यकाल?

बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में जनवरी 2024 में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा. वहीं, मिजोरम में दिसंबर में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा. बता दें कि चुनाव आयोग इन सभी राज्यों का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायजा ले चुका है.