पंजाब. Charanjeet Singh Channi पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आखिकार पार्टी ने आज रविवार को अपने सीएम पद के चेहरे का नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने एकबार फिर चरणजीत सिंह चन्नी पर विश्वास जताते हुए उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इस बात का ऐलान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए किया।
इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चन्नी लोगों के बीच जाते है, उनसे मिलते है, उनकी परेशानियों को दूर करते है, तो आखिर क्यों ना वे प्रदेश के सीएम बने. आपने कभी नरेंद्र मोदी को लोगों के बीच जाते हुए देखा है?, नहीं क्योकि वे राजा आदमी है, जो बस जुमलेबाजी करते है. इसके अलावा राहुल गाँधी ने रैली में कहा कि वे नवजोत सिंह सिद्धू से 40 साल पहले मिल चुके है, लेकिन नवजोत को इस बात का पता नहीं है. मैं दून स्कूल में था, जहां वो क्रिकेट मैच खेलने आए थे.
वहीँ सीएम पद की घोषणा होने के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने राहुल गाँधी जी के फैसले को स्वीकार कर लिया है, मुझे यदि पार्टी शक्ति प्रदान करती है तो मैं प्रदेश में माफिया को खत्म कर दूंगा और प्रदेश में अमन और शांति कायम करूंगा। पार्टी ने जो भी फैसला लिया है मैं उसके हिसाब से सीएम के साथ मिलकर आगे काम करूंगा। इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 13 साल बीजेपी ने मेरा सिर्फ प्रचार कराने में इस्तेमाल किया और कांग्रेस ने मुझे 4 साल में ही पंजाब का प्रधान बना दिया. राहुल जी आपका धन्यवाद, मुझे बस आपका प्यार चाहिए और कांग्रेस की मजबूती चाहिए.