Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 5th Phase Voting: पांचवें चरण में सुबह 11 बजे तक 21.39 फीसदी पड़े वोट

UP Election 5th Phase Voting: पांचवें चरण में सुबह 11 बजे तक 21.39 फीसदी पड़े वोट

UP Election 5th Phase Voting  उत्तरप्रदेश,  UP Election 5th Phase Voting उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पांचवें चरण के तहत 12 ज़िलों की 61 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक यूपी के 12 ज़िलों में 21.39 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसमें सबसे ज़्यादा मतदान चित्रकूट में हुआ है, यह सुबह […]

UP Election 5th Phase Voting
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2022 15:22:44 IST

UP Election 5th Phase Voting 

उत्तरप्रदेश,  UP Election 5th Phase Voting उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पांचवें चरण के तहत 12 ज़िलों की 61 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक यूपी के 12 ज़िलों में 21.39 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसमें सबसे ज़्यादा मतदान चित्रकूट में हुआ है, यह सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 25.59% रहा. राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है और आज 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा, इसके बाद 2 चरणों के तहत कुल 111 सीटों पर वोटिंग होनी है.

कहां कितना हुआ मतदान

सुल्तानपुर : 22 % मतदान
अमेठी : 20.90 % मतदान
गोंडा : 22.64% मतदान
चित्रकूट : 25.69 % मतदान
श्रावस्ती : 23.18 % मतदान
बाराबंकी : 18.44% मतदान

61 विधानसभा सीटों के लिए कुल 692 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे है, जिनमें से 90 महिला हैं। पांचवें चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 25,995 मतदेय स्थल और 14030 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी