Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Elvish yadav: पुलिस को दी गई राहुल की रिमांड, एल्विश से कराया जा सकता है आमना- सामना

Elvish yadav: पुलिस को दी गई राहुल की रिमांड, एल्विश से कराया जा सकता है आमना- सामना

नई दिल्लीः रेव पार्टी आयोजन करना और सांपों के जहर सप्लाई करने के मानले में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों में से राहुल की रिमांड पुलिस को मिल गई है। गुरुवार यानी 16 अक्टूबर से शुक्रवार 12 बजे तक आरोपी राहुल पुलिस की रिमांड पर रहेगा। इस दौरान पुलिस ने एल्विश और राहुल का आमना-सामना […]

Elvish yadav: पुलिस को दी गई राहुल की रिमांड, एल्विश से कराया जा सकता है आमना- सामना
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2023 17:02:48 IST

नई दिल्लीः रेव पार्टी आयोजन करना और सांपों के जहर सप्लाई करने के मानले में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों में से राहुल की रिमांड पुलिस को मिल गई है। गुरुवार यानी 16 अक्टूबर से शुक्रवार 12 बजे तक आरोपी राहुल पुलिस की रिमांड पर रहेगा। इस दौरान पुलिस ने एल्विश और राहुल का आमना-सामना कराया जा सकता है। इसके अलावा अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने बताया कि इस केस में राहुल की 24 घंटे की रिमांड मिल गई है। बता दें कि राहुल के जरिए इस केस में कई अहम सबूत लग सकते है।

लाल डायरी किया गया बरामद

रेव पार्टी केस में अब खबर आ रही है कि आरोपी राहुल के घर से बरामद हुए लाल डायरी को लेकर भी राहुल से पूछताछ की जा सकती है। इस केस में लाल डायरी ही है जो कई राज पर खोल सकता है। इसके अलावा चर्चा है कि एल्विश और राहुल का आमना-सामना भी कराया जा सकता है।

ऐसे हुआ सांप वाली पार्टी का खुलासा

भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित संस्था पीपुल्स फार एनिमल में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उन्होंने एक ग्राहक बनकर यूट्यूबर एल्विश यादव को फोन कर रेव पार्टी आयोजित कराने की बात की और सांप का बंदोबस्त करने में मदद मांगी थी।

नौ सांप किए गए थे बरामद

गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्हें बातचीत के बाद जयपुर निवासी एजेंट राहुल का नंबर मिला था। जिससे बातचीत के बाद 11 सांप पार्टी में लाने का सौदा 21 हजार रुपए में तय हुआ। राहुल के अपने अन्य साथियों टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के साथ बताए गए स्थान सेक्टर-51 के सेवरॉन बैंकट हॉल पहुंचते ही पीएफए, वन विभाग और पुलिस की टीम ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था। उनके पास से कुल नौ सांप व 20 मिलीलीटर जहर बरामद हुआ था। जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।