Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu Kashmir: जम्मू के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान घायल, सुरक्षाबलों ने इलाके में दो आतंकियों को घेरा

Jammu Kashmir: जम्मू के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान घायल, सुरक्षाबलों ने इलाके में दो आतंकियों को घेरा

Terrorist Encounter जम्मू कश्मीर. Terrorist Encounter जम्मू कश्मीर के शोपियां के चेक नौगाम इलाके में आतंक‍ियों के साथ सुक्षाकर्मियों की मुठभेड़ जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभीतक इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल हो गए हैं. इलाके में सुक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर रखा है और हालत को देखते हुए सभी […]

Jammu Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2022 22:15:25 IST

Terrorist Encounter

जम्मू कश्मीर. Terrorist Encounter जम्मू कश्मीर के शोपियां के चेक नौगाम इलाके में आतंक‍ियों के साथ सुक्षाकर्मियों की मुठभेड़ जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभीतक इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल हो गए हैं. इलाके में सुक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर रखा है और हालत को देखते हुए सभी लोगों को अपने घर और दरवाजे की सभी खिड़कियों और गेट को बंद रखने के आदेश दिए है. सेना को आतकियों के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को खोजा जा रहा है.

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों को आत्‍मसमर्पण करने को कहा. खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी. अभी तक की जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से फायरिंग जारी है. लेकिन आतंकी आत्‍मसमर्पण के लिए तैयार नहीं है और लगातार जवानो पर हमला कर रहे हैं. बीते दिन आतंकियो ने श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर ग्रेनेड हमला (Grenade attack) किया, जिसके चलते वहां आस-पास मौजूद दुकानों के सीसे टूट गए और दीवारे टूट गए थे

पिछले हफ्ते सराफ कदल इलाके में ग्रेनेड हमला

दरसअल जम्मू कश्मीर में लगातार सुरक्षाकर्मी आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. सेना अलग-अलग जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है और आतंकियों को ढेर कर रही है. इसी के चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं और इस तरह के हमलों के जरिए अपनी साजिशों को अंजाम दे रहे हैं. बता दें इससे पहले 16 जनवरी को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें एक सेना का जवान और स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे. अधिकारीयों ने बताया कि सराफ कदल इलाके में तैनात पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया और इसमें 2 लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें :

Safe School Zone: मुंबई महानगरपालिका का पायलट प्रोजेक्ट हुआ सफल, स्टूडेंट्स ने माना अब स्कूल जाना पहले से सरल और सुरक्षित

Anurag’s Taunt on Akhilesh : शायराना अंदाज में अनुराग का अखिलेश पर तंज, ये वही सपा है, जिससे जनता खफा है