चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. विज ने कहा है कि इतनी बार तो गिरगिट भी अपना रंग नहीं बदलता है जितनी बार केजरीवाल अपना रंग बदल रहे हैं. बता दें अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल के ईडी के समक्ष न पेश होने को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि 6-7 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि मेरा सिर शर्म से झुक जाता है जब ईडी, सीबीआई के बुलाने पर राजनेता नहीं जाते हैं. आज उनका वही सिर है या फिर कोई और सिर है?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Replied ED) ने कहा कि वो आश्चर्यचकित हैं कि ईडी ने उनके द्वारा उठाई गई आपत्ति का जवाब नहीं दिया. इसके बाद पहले के समन से मिलता जुलता समन एक बार फिर भेज दिया. उन्होंने कहा कि ईडी के पास इन समन का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने ईडी पर मनमाना व्यवहार करने और गैर पारदर्शी होने का आरोप लगाया.
सीएम केजरीवाल का कहना है कि वो जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. लेकिन प्रवर्तन निदेशालय की चुप्पी निहित स्वार्थ की पुष्टि करती है. उन्होंने कहा कि मैं कई ऐसे मामले जानता हूं जिसमें समन पर अपने वाले व्यक्ति के पूछने पर ईडी ने विस्तार से स्पष्टीकरण दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हर बार समन मेरे तक पहुंचने से पहले मीडिया में पहुंच जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इससे ईडी पर सवाल उठता है कि उसके इस समन का उद्देश्य कोई जांच करना है या मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करना है.