नई दिल्ली. आम लोगों और युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए सोमवार को एक नया एप लॉन्च किया है. फेसबुक मेसेंजर किड्स नाम का ये एप खासकर 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए है. बच्चों के लिए फेसबुक को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए फेसबुक ने अपना ये वर्जन लॉन्च किया है. इस एप पैरेंटल कंट्रोल भी उपलब्ध है. इसके जरिए माता पिता फेसबुक पर अपने बच्चे की गतिविधि पर भी नजर रख सकेंगे.
हालांकि फिलहाल इस एप को केवल आईफोन के यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. वहीं सबसे पहले इसे विडियो चैट और मेसेजिंग ऐप के रूप में टेस्ट किया गया है. फेसबुक के प्रॉडक्ट मैनेजर लॉरेन चेंग ने कहा, ‘फेसबुक मेसेंजर किड्स इसलिए लाया है ताकि बच्चे अपने खास लोगों से जुड़ सकें, साथ में ही वे किससे जुड़ रहे हैं इसपर पैरंट्स कंट्रोल भी रख सकेंगे.’ फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किए गए इस एप को छह से बारह साल के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस एप के जरिए बच्चे की फ्रैंड्स सूची में बिना परिजनों की स्वीकृति के कोई भी व्यक्ति नहीं जोड़ा जा सकेगा.
गौरतलब है कि आज सुबह फेसबुक के मैसेंजर एप के दिन में दो बार अचानक रुक जाने से यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इस दौरान न सिर्फ एप की सुविधा बाधित हुई बल्कि मैसेंजर का वेब वर्जन भी डाउन रहा. परेशान होकर लोगों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी गुस्सा भी जाहिर किया.
डाउन हुआ फेसबुक मैसेंजर, दुनियाभर के फेसबुक लवर्स में मची खलबली
फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की बहन का फ्लाइट में यौन उत्पीड़न, मामले की जांच शुरू
https://www.youtube.com/watch?v=Gx7wmuwfLZo