Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाजार में आया 500 का नकली नोट, सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट, जानिए कैसे करें पहचान?

बाजार में आया 500 का नकली नोट, सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट, जानिए कैसे करें पहचान?

RS 500 Fake Note: अगर आप भी अपने जेब में पांच सौ रुपये का नोट लेकर चल रहे हैं तो एक बार अपने नोट को जरूर जांच कर लें। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाजार में उपलब्ध 500 के नोट को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है।

500 Fake Note
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2025 12:14:20 IST

RS 500 Fake Note: अगर आप भी अपने जेब में पांच सौ रुपये का नोट लेकर चल रहे हैं तो एक बार अपने नोट को जरूर जांच कर लें। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाजार में उपलब्ध 500 के नोट को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। दरअसल डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस, फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट सीबीआई, एनआईए, सेबी और अन्य जैसी प्रमुख वित्तीय और नियामक संस्थाओं को गृह मंत्रालय ने बाजार में चलन में मौजूद 500 के नकली नोट को लेकर सतर्क किया है।

एकदम दिखते हैं असली

इसके बाद गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी कर कहा है कि इन दिनों बाजार में बिलकुल असली जैसे दिखने वाले नकली नोट चलन में होने का मामला सामने आया है। नोट का प्रिंट और गुणवत्ता को देखकर एक बार में पहचान करना मुश्किल है। आइये जानते हैं इसकी पहचान कैसे करेंगे?

कैसे करें नकली नोटों की पहचान

बाजार में चलन में मौजूद नकली नोट भी असली की तरह दिखते हैं। नोट की छपाई, इस्तेमाल किए गए कागज और रंग को देखकर असली और नकली का फर्क करना काफी कठिन होता है। इसी वजह से बाजार में बड़ी संख्या में नकली नोट चलन में आ जाती है। हालांकि थोड़ी सी सावधानी और ध्यान देने से आप आसानी से नकली नोट की पहचान कर सकते हैं।

ऐसे पहचाने

रिपोर्ट के अनुसार बाजार में आए नए नकली नोट और असली नोट से एक बड़ा अंतर है। अंतर यह है कि Reserve Bank of India के स्थान पर Resarve bank of India लिखा हुआ है। इसके अलावा रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किए जाने वाले नोट में लगभग 20 अलग-अलग सिक्योरिटी फीचर्स हैं। गृह मंत्रालय ने सभी बैंकों के निर्देश जारी कर कहा है कि सभी बैंक नकली नोटों की पहचान के लिए उपलब्ध कराये गए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल करे। कोई भी नकली नोट पकड़ में आये तो सीधे आरबीआई को सूचित करें।

 

ट्रंप को घसीटते हुए कोर्ट लेकर आई हार्वर्ड यूनिवर्सिटी , अमेरिकी राष्ट्रपति ने रोकी 2.2 बिलियन की फंडिंग तो दिया करारा जवाब

 

Tags