Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फैमिली गुरु: आज है साल की पहली पूर्णिमा, पैसों की तंगी रहती है तो चांद निकलने के बाद करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु: आज है साल की पहली पूर्णिमा, पैसों की तंगी रहती है तो चांद निकलने के बाद करें ये महाउपाय

अगर आप पैसों की तंगी से गुजर रहे हैं तो आज साल की पहली पूर्णिमा को चांद निकलने के बाद अगर आप ये उपाय करते हैं तो आपको साल भर पैसों की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा.

family guru
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2018 19:55:40 IST

नई दिल्ली: साल 2018 का आगाज हो चुका है और आज ही साल की पहली पूर्णिमा भी है. शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा का काफी महत्व है. इस दिन अगर आप छोट-छोटे कुछ उपाय कर लेते हैं तो यकीन मानिए आपके घर में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आप हमेशा खुशहाल रहेंगे. आज की पूर्णिमा तो बीत चुकी है लेकिन आने वाली पूर्णिमा के लिए आप इन पांच महाउपायों को ध्यान से पढ़ लें और उसी विधि से पूर्णिमा के दिन पूजा- पाठ करें

पहला महाउपाय

पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है. कहते है कि जो व्यक्ति इस दिन सुबह फ्रेश होकर पीपल के पेड़ पर कुछ मीठा रखकर मीठा जल अर्पण करके धूप अगरबत्ती जला कर मां लक्ष्मी का पूजन करें और माता लक्ष्मी को अपने घर पर निवास करने के लिए आमंत्रित करें तो उस पर लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है.

दूसरा महाउपाय
पूर्णिमा को चंद्रमा जिस समय दिखना शुरु हो कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:” का जप करें चंद्रमा को देखते हुए… पैसे की दिक्कत दूर होगी.

तीसरा महाउपाय
पूर्णिमा पर सुबह के समय हल्दी में थोडा पानी डालकर उससे घर के मुख्य दरवाज़े या प्रवेश द्वार पर ॐ बनायें. अगली पूर्णिमा पर ये जरुर कीजिएगा.

चौथा महाउपाय

पूर्णिमा के दिन शिवलिंग पर शहद, कच्चा दूध, बेलपत्र, शमीपत्र और फल चढ़ाने से भगवान शिव की सदैव कृपा बनी रहती है. पूर्णिमा के दिन घिसे हुए सफ़ेद चंदन में केसर मिलाकर भगवान शंकर को अर्पित करने से घर से कलह और अशांति दूर होती है.

पांचवा महाउपाय

पूर्णिमा को चन्द्रमा के उदय होने के बाद साबूदाने की खीर मिश्री डालकर ,बनाकर माँ लक्ष्मी को उसका भोग लगाएं फिर उसे प्रसाद के रूप में वितरित करे, धन आगमन का रास्ता खुलेगा. ये उपाय आप आज रात कर सकते हैं.

Tags