Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Farmer Protest: खाप पंचयात के बाद सरकार को अल्टीमेटम, बैरिकेड्स हटा दिया जाए नहीं तो…

Farmer Protest: खाप पंचयात के बाद सरकार को अल्टीमेटम, बैरिकेड्स हटा दिया जाए नहीं तो…

नई दिल्लीः हरियाणा के जींद की दाड़न खाप के बाद जिले की अन्य खापों ने अब सरकार को 18 फरवरी यानी रविवार शाम तक का समय दिया है। जुलाना में हुई नंदगढ़ बारहा की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वहीं माजरा खाप, कंडेला खाप ने भी बयान जारी कर कहा कि रविवार शाम […]

Farmer Protest: खाप पंचयात के बाद सरकार को अल्टीमेटम, बैरिकेड्स हटा दिया जाए नहीं तो...
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2024 22:44:24 IST

नई दिल्लीः हरियाणा के जींद की दाड़न खाप के बाद जिले की अन्य खापों ने अब सरकार को 18 फरवरी यानी रविवार शाम तक का समय दिया है। जुलाना में हुई नंदगढ़ बारहा की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वहीं माजरा खाप, कंडेला खाप ने भी बयान जारी कर कहा कि रविवार शाम तक यदि सरकार ने बैरिकेड्स नही हटाई तो सोमवार सुबह जिले की सभी खाप और पंचायतें बैरिकेड्स हटा देंगी और पंजाब के किसानों का साथ देंगी।

किसान दिल्ली पहुंचे होते अगर…

माजरा खाप ने किसान संगठनों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी किसान संगठनों को दिल्ली कूच की एक साथ कॉल करनी चाहिए थी। यदि सभी एक साथ कूच करते तो ऐसी नौबत नहीं आती और किसान अब तक दिल्ली पहुंचे होते।

जवान और किसान आमने-सामने किया

जुलाना की नई अनाजमंडी में शनिवार यानी 17 फरवरी को नंदगढ़ बारहा की बैठक प्रधान होशियार सिंह दलाल की अध्यक्षता में हुई। दलाल ने कहा कि प्रदेश के किसान पंजाब के किसानों के साथ हैं। अगर सरकार ने रविवार को होने वाली बैठक में किसानों की मांगें न मानी तो वह पंजाब बॉर्डर पर जुटेंगे। सरकार जवान और किसान को आमने-सामने खड़ा कर रही है।

उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी किसानों का हक है और उसे वह लेकर रहेंगे। किसानों पर आंसू गैस के गोले बरसाना निराशाजनक है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा करें नहीं माना तो हरियाणा के किसान पंजाब के किसानों के साथ मिलकर पहले पंजाब के बॉर्डर पर जाएंगे और वहां से पंजाब के किसानों को साथ लेकर दिल्ली जाएंगे।