देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के नतीजे शनिवार को घोषित हुए, इसमें बागेश्वर जिले के कमल सिंह ने टॉप किया है। कमल ने कुल 500 में से 496 अंक हासिल करते हुए 99.2 प्रतिशत स्कोर किया है। सबसे खास बात यह है कि टॉपर कमल एक किसान परिवार से आते हैं और उन्होंने सीमित संसाधनों में पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है।
कमल ने बताया कि उन्होंने नियमित रूप से पढ़ाई की। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। कमल का कहना है कि उन्होंने मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन क्लास और पढ़ाई से जुड़ी जानकारियां जुटाने के लिए किया। वो हर दिन 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते थे और स्कूल के साथ ही उन्होंने सेल्फ स्टडी पर खास फोकस किया।
कमल ने बताया कि उनका सपना भारतीय सेना में जाने का है। वो 11वीं और 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में गणित विषय के साथ करना चाहते हैं ताकि एनडीए की परीक्षा में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि वो देश की सेवा करना चाहते हैं और इसके लिए वो जी जान से मेहनत करेंगे।
बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 83.23 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि 12वीं में पास बच्चों का प्रतिशत 90.77 रहा है।