Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रायबरेली से लखनऊ आ रहे राहुल गांधी के काफिले को किसानों ने रोका!

रायबरेली से लखनऊ आ रहे राहुल गांधी के काफिले को किसानों ने रोका!

रायबरेली/लखनऊ: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर थे. इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट लौटते हुए मोहनलालगंज में राहुल गांधी के काफिले को किसानों ने रोक दिया. इस बीच राहुलने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. किसानों ने कांग्रेस सांसद को ज्ञापन […]

(किसानों ने रोका राहुल गांधी का काफिला)
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2024 20:24:46 IST

रायबरेली/लखनऊ: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर थे. इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट लौटते हुए मोहनलालगंज में राहुल गांधी के काफिले को किसानों ने रोक दिया. इस बीच राहुलने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. किसानों ने कांग्रेस सांसद को ज्ञापन भी सौंपा. मालूम हो कि राहुल गांधी रायबरेली कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता से मुलाकात ​​​​​​करने गए थे.

किसानों ने तहसील परिसर को घेरा

बता दें कि इससे पहले मोहनलालगंज में भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने तहसील परिसर का घेराव किया था. किसानों ने यहां पर धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही. मालूम हो कि किसानों का आरोप है कि नगर निगम, एलडीए और राजस्व विभाग की मिलीभगत से उनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है.

राहुल को देखते ही शुरू की नारेबाजी

किसान अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरने पर बैठे थे. इस दौरान उन्होंने एसडीएम और एसीपी से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन कोई अधिकारी वहां बात करने नहीं पहुंचा. इसके बाद नाराज किसान मंडलायुक्त कार्यालय की ओर कूच करने लगे. इस बीच रायबरेली रोड पर गोपाल खेड़ा और हरिकंश गढ़ी के बीच जैसे ही राहुल गांधी का काफिला किसानों के बीच पहुंचा, किसानों ने कांग्रेस नेता को देखते ही नारेबाजी शुरू कर दी. फिर राहुल ने काफिला रोककर किसानों से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी से रिक्वेस्ट है कि 1-2 दिन निकालकर यहां जरूर आएं… मणिपुर में बोले राहुल गांधी