Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भागवत के डर से सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे राहुल, योगी-मोदी के मास्टरस्ट्रोक का निकाल रहे तोड़!

भागवत के डर से सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे राहुल, योगी-मोदी के मास्टरस्ट्रोक का निकाल रहे तोड़!

लखनऊ। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दशहरा पर हिन्दुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद से विपक्षी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। आज उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में भाजपा वाल्मीकि जयंतीधूमधाम से मना रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंदिर पहुंच गए। मंदिर पहुंचे राहुल लोकसभा में विपक्ष […]

Bhagwat-rahul
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2024 08:38:08 IST

लखनऊ। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दशहरा पर हिन्दुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद से विपक्षी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। आज उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में भाजपा वाल्मीकि जयंतीधूमधाम से मना रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंदिर पहुंच गए।

मंदिर पहुंचे राहुल

लोकसभा में विपक्ष के नेता व रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि सभी हिंदू मिलकर वाल्मीकि जयंती-रविदास जयंती क्यों नहीं मनाते हैं। दलितों के साथ मिलकर सभी लोग धूमधाम से वाल्मीकि जयंती मनाए। सीएम योगी ने ऐलान किया कि पूरे प्रदेश में वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी। यूपी में होने वाले उपचुनाव से पहले सीएम योगी का यह फैसला अहम माना जा रहा है। इसके माध्यम से योगी दलित वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे।

कौन हैं महर्षि वाल्मीकि

बता दें कि महर्षि वाल्मीकि ने ‘रामायण’ की रचना की है। रामायण महाकाव्य में भगवान श्रीराम के जीवन की घटनाओं का वर्णन किया गया है। इसमें उनके जन्म से लेकर रावण वध और अयोध्या वापसी तक की पूरी गाथा का समावेश है। रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि नैतिकता, धर्म, परिवार, और समाज के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को भी सिखाता है।

 

बहराइच हिंसा के लिए हिंदू जिम्मेदार, अखिलेश के नेता ने राम गोपाल मिश्रा को ही बता दिया दंगाई

हरियाणा में सैनी का शपथ ग्रहण आज, ये 10 नेता बन सकते हैं मंत्री