Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kolkata एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के पास लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Kolkata एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के पास लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

कोलकाता: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल बुधवार की रात भीषण आग लगने की खबर सामने आई थी. हालांकि, अब भयानक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जानकारी मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. इस घटना के कुछ देर बाद भीषण आग पर […]

Kolkata Airport Fire
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2023 07:19:38 IST

कोलकाता: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल बुधवार की रात भीषण आग लगने की खबर सामने आई थी. हालांकि, अब भयानक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जानकारी मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. इस घटना के कुछ देर बाद भीषण आग पर काबू पा लिया गया और एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है.

फिलहाल कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने भीषण आग लगने की वजह नहीं बताई है. फिलहाल शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस घटना के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया. वहीं अधिकारियों ने कहा कि तकरीबन 9 बजकर 12 मिनट पर आग लगी है. इसके अलावा इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

सामने आया एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बयान

इस घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) एयरपोर्ट कोलकाता में चेक-इन एरिया पोर्टल D पर रात तकरीबन 9 बजकर 12 मिनट पर मामूली आग और धुआं था. वहीं रात 9 बजकर 40 मिनट तक इस आग पर काबू पा लिया गया था. वहां मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन क्षेत्र में धुएं की उपस्थिति की वजह से प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया है. इतना ही नहीं संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है.

सीआईएसएफ (CISF) का कहना है कि डी पोर्टल चेक-इन काउंटर पर आग लग गई है. धुएं की वजह से यात्रियों और कर्मचारियों को टर्मिनल भवन से बाहर निकाला गया. किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. इस मामूली आग को बुझा दिया गया है.

मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें