Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कानपुर के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में भीषण आग, 500 दुकानें स्वाहा, अरबों का नुकसान

कानपुर के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में भीषण आग, 500 दुकानें स्वाहा, अरबों का नुकसान

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हादसा हो गया है। शहर के बासमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स कपड़ा बाजार में देर रात एक बजे शॉर्ट सर्किट की वजह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और 500 से ज्यादा दुकानों को जलाकर खाक कर दिया। पिछले 7 घंटे से कपड़े […]

(कानपुर के सबसे बड़े कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग)
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2023 09:02:10 IST

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हादसा हो गया है। शहर के बासमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स कपड़ा बाजार में देर रात एक बजे शॉर्ट सर्किट की वजह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और 500 से ज्यादा दुकानों को जलाकर खाक कर दिया। पिछले 7 घंटे से कपड़े का पूरा होलसेल मार्केट धू-धू कर जल रहा है। सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड जवान आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से करीब 20 अरब यानी 2 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

मौके पर 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

कपड़ा बाजार में लगी आग कितनी भीषण है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मौके पर कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं, इसके बावजूद अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल कर्मी जब आग बुझाने में कामयाब होते नहीं दिखे तो प्रशासन ने सेना से संपर्क किया। फिलहाल आग बुझाने में सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है।

एक किलोमीटर के एरिया को सील किया गया

भीषण आग को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने बासमंडी की ओर जा रहे सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कपड़ा बाजार के आस-पास के एक किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया गया है। बाजार की जो दुकानें अभी आग की चपेट में नहीं आईं है उन्हें खाली कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “