Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Budget 2024: लक्षद्वीप से लेकर आध्यात्मिक पर्यटन तक, देखें यात्रियों को आकर्षित करने के लिए क्या रहा बजट में खास?

Budget 2024: लक्षद्वीप से लेकर आध्यात्मिक पर्यटन तक, देखें यात्रियों को आकर्षित करने के लिए क्या रहा बजट में खास?

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया है. बता दें कि अंतरिम बजट में सीतारमण ने महिलाओं, किसानों और पर्यटन पर घोषणाएं कीं है. वित्त मंत्री ने बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वंदे भारत, देश के एयरपोर्ट्स, आध्यात्मिक पर्यटन और लक्षद्वीप […]

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2024 14:38:53 IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया है. बता दें कि अंतरिम बजट में सीतारमण ने महिलाओं, किसानों और पर्यटन पर घोषणाएं कीं है. वित्त मंत्री ने बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वंदे भारत, देश के एयरपोर्ट्स, आध्यात्मिक पर्यटन और लक्षद्वीप का भी जिक्र किया.

बजट में पर्यटन का जिक्र

बता दें कि पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए निर्मला सीतारमण ने कुछ अहम बातें कहीं, और सबसे पहले उन्होंने ट्रांसपोर्ट के लिए बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि वित्त मंत्री ने कहा कि देश में अब कुल 149 एयरपोर्ट बन चुके हैं. दरअसल पिछले 10 सालों में एयरपोर्ट की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. इसके साथ ही आम ट्रेनों की बोगियों को सरकार वंदे भारत के स्तर पर बनाने की तैयारी में लगा हुआ है. हालांकि 40,000 रेल कोच को वंदे भारत में बदल दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मेट्रो और नमो रेल का भी अन्य शहरों तक विस्तार किया जायेगा, और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना है. इसके अलावा राज्यों को पर्यटन स्थल में विकसित करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

लक्षद्वीप

दरअसल साल की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप यात्रा की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिसके दौरान लोगों ने लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से करना शुरू कर दी थी. हालांकि कई सेलेब्स ने लक्षद्वीप पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील भी की है. अब सरकार ने बजट में लक्षद्वीप को भी बड़ा तोहफा देने का फैसला ले लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लक्षद्वीप सहित कई द्वीपों पर पर्यटन के लिए नई परियोजनाओं का एलान किया है.

आध्यात्मिक पर्यटनNational Tourism Day: पर्यटन दिवस पर Delhi के इन टॉप यात्रा स्थलों को करें  एक्सप्लोर

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह हुआ है, और देश-विदेश से मेहमान अयोध्या भी पहुंचे थे. बता दें कि राम मंदिर निर्माण के बाद से अयोध्या पर्यटन को बढ़ावा भी मिला है. हालांकि शहर का भी पुर्निद्धार किया गया है. हालांकि अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक का निर्माण हुआ है.

Paytm के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट, RBI के आदेश के बाद दिख रहा असर