Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Finance Minister Nirmala Sitharaman Press Conference Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान- पीएनबी, यूबीआई और ओबीसी बैंक का हुआ विलय, देश में अब सिर्फ 12 सरकारी बैंक

Finance Minister Nirmala Sitharaman Press Conference Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान- पीएनबी, यूबीआई और ओबीसी बैंक का हुआ विलय, देश में अब सिर्फ 12 सरकारी बैंक

Finance Minister Nirmala Sitharaman Press Confrence Highlights: धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए प्रयास कर रही है. उन्‍होंने बैंकिंग सेक्‍टर को लेकर कहा कि लोगों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएनबी, यूबीआई, ओबीसी, इंडियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक और कैनरा बैंक के विलय का ऐलान भी किया. बैंकों के इस विलय के बाद अब देश में सिर्फ 12 सरकारी बैंक बचे हैं. वर्ष 2017 में देश में 27 सरकारी बैंक थे.

Air India Bharat Petroleum To Be Sold
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2019 16:14:20 IST

नई दिल्ली. Finance Minister Nirmala Sitharaman Press Conference Live Highlights: धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए प्रयास कर रही है. उन्‍होंने बैंकिंग सेक्‍टर को लेकर कहा कि लोगों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएनबी, यूबीआई, ओबीसी, इंडियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक और कैनरा बैंक के विलय का ऐलान भी किया. बैंकों के इस विलय के बाद अब देश में सिर्फ 12 सरकारी बैंक बचे हैं. वर्ष 2017 में देश में 27 सरकारी बैंक थे. माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्थव्यवस्था रफ्तार देने के लिए निर्मला सीतारमण कुछ बड़े फैसलों का ऐलान कर सकती हैं. इससे एक हफ्ते पहले 23 अगस्त 2019 को भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई ऐलान किए थे. गुरुवार को वित्त मंत्री ने कहा था कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई अन्य उपायों पर चर्चा चल रही है और आने वाले हफ्तों में इसकी घोषणा की जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को जीएसटी के अलावा उत्तरपूर्वी क्षेत्रों के लिए विकास योजनाओं पर भी चर्चा की थी. वित्त मंत्री ने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार लोगों की सुनती है और जल्द ही विभिन्न समूहों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब लेकर आएगी, उन्होंने पिछले शुक्रवार को एनबीएफसी को आंशिक कर्ज और वाहन उद्दोग को पुर्नजीवित करने के उपायों के द्वारा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणाओं का हवाला दिया था.

Finance Minister Nirmala Sitharaman Press Conference Live Highlights:

Tags