Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फायर Boltt की न्यू वॉच की कीमत और फीचर्स जानकर आप रह जाएंगे हक्के बक्के

फायर Boltt की न्यू वॉच की कीमत और फीचर्स जानकर आप रह जाएंगे हक्के बक्के

नई दिल्ली: स्मार्टफोन के बाद भारत में स्मार्ट वॉच का क्रेज अब लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में लगातार टेक कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही हैं। अमेजॉन पर स्मार्ट वॉच में बेस्ट ऑप्शन आया है Fire Boltt Ninja 3 का । इस स्मार्ट वॉच की […]

Smart watches
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2022 14:36:02 IST

नई दिल्ली: स्मार्टफोन के बाद भारत में स्मार्ट वॉच का क्रेज अब लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में लगातार टेक कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही हैं। अमेजॉन पर स्मार्ट वॉच में बेस्ट ऑप्शन आया है Fire Boltt Ninja 3 का । इस स्मार्ट वॉच की कीमत वैसे ₹8, 000 है लेकिन ऑफर में सिर्फ आपको यह 1,799 रुपए में मिलेगी। साथ ही बैंक ऑफर में 1500 तक का कैशबैक भी मिल रहा है। स्मार्ट वॉच में स्टाइलिश डिजाइन डिस्प्ले कूल कलर है और बाकी फीचर भी काफी शानदार है। जानिए सबसे सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में-

1-Fire-Boltt India’s No 1 Smartwatch Brand

Inkhabar

– फायर बॉल की वॉच पर लॉन्च होते ही सबसे ज्यादा डिस्काउंट ग्राहकों को मिल रहा है। स्मार्ट वॉच की कीमत ₹7,999 है लेकिन ऑफर में 78 फीसदी का डिस्काउंट है जिसके बाद इसकी कीमत ₹1799 हो गई है। ये वॉच 5 कलर ऑप्शन में आती है।

– स्मार्ट वॉच में 1.6 इंच का फुल टच डायल और 100 से ज्यादा क्लॉउड बेस फेस है जिससे हर दिन स्क्रीन पर नया लुक देख सकते हैं।

– स्मार्ट वॉच में 60 से ज्यादा सपोर्ट मोड है साथ ही हार्टरेट मॉनिटरिंग ब्लड में ऑक्सीजन लेवल इंडिकेटर भी है। स्मार्ट वॉच में स्लीप मॉनिटरिंग और ब्रीथिंग मॉनिटरिंग भी है।

– स्मार्ट वॉच में ip68 लेवल का वॉटर रेजिस्टेंस है और बैटरी एक बार चार्ज हो जाने के बाद एक्टिव मोड पर 7 दिन और स्टैंडबाई मॉड पर 25 दिन तक चलती है

2-FCUK Fit Pro

Inkhabar

-इस वॉच की कीमत ₹7,999 है लेकिन ऑफर में 63% का डिस्काउंट है जिसके बाद ये ₹2,999 में खरीद सकते हैं। स्मार्ट वॉच की यस बैंक और सिटीबैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10% तक या 1500 रूपये तक का इंस्टेंट कैशबैक है।

– इस वॉच का डायल 1.69 इंच का है जिसमें फुल टच सुपीरियर डिस्प्ले है। स्मार्ट वॉच का लुक काफी स्लीक है और मेटल बॉडी डिजाइन है।
– स्मार्ट वॉच में 8 स्पोर्ट्स मोड है साथ ही हार्ट रेट मॉनिटर इन ब्लड में ऑक्सीजन लेवल इंडिकेटर भी है।

– वॉच में IP68 लेवल का वॉटर रजिस्टेंस है और बैटरी एक बार चार्ज हो जाने के बाद एक्टिव मोड में 7 दिन स्टैंड बाय मोड पर 10 दिन तक चलती है।

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब