Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी आग, मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली: जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी आग, मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच यहाँ आग लगने की समस्या आम हो गई है. कुछ समय पहले दिल्ली के मुंडका इलाके में आग लगने से कई लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार देर रात गृह मंत्रालय में मौजूद नार्थ ब्लॉक् में आग लगने की घटना सामने आई। इस बीच अब दिल्ली […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2022 11:29:13 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच यहाँ आग लगने की समस्या आम हो गई है. कुछ समय पहले दिल्ली के मुंडका इलाके में आग लगने से कई लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार देर रात गृह मंत्रालय में मौजूद नार्थ ब्लॉक् में आग लगने की घटना सामने आई। इस बीच अब दिल्ली के जामिया नगर स्थित इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में अचानक भीषण आग लगने की खबर सामने है. मौके पर इस बात की खबर दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग लगने की जो तस्वीरें सामने आई है उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो पूरा पार्किंग तबाह हो गया हो.
आग किस वजह से लगी इस बात की जानकारी सभी सामने नहीं आई है.

Inkhabar

आग लगने से इतने का नुक्सा

दमकल विभाग के अधिकारीयों से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस हादसे में 10 कारें, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा जलकर राख हो गए। हालांकि राहत की बात ये है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Inkhabar

गृह मंत्रालय के दफ्तर में लगी आग

मंगलवार देर रात नार्थ ब्लॉक् स्थित गृह मंत्रालय में आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया है। एक समाचार एजेंसी के अनुसार ये आग नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में लगी, जिसके बाद मौके पर इसकी सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। 7 दमकल की गाड़ियों ने कुछ ही देरी में इस आग पर काबू पर लिया था

टेलीफोन एक्सचेंज रूम में लगी आग

मंगलवार देर रात 12 बजकर 18 मिनट पर गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज रूम में हुई थी. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गृह मंत्रालय के नार्थ ब्लॉक के टेलीफोन एक्सचेंज के कमरा नंबर 82 ए, बी से आग लगने की सूचना मिली थी

7 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फौरन 8 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। करीब 1 बजकर 5 मिनट तक दमकलकर्मियों ने आग पर पूरे तरीके से काबू पा लिया था.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस