Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में लगी आग, दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची

दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में लगी आग, दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में बुधवार दोपहर आग लग गई. जानकारी के मुताबिक जज चेंबर कोर्ट संख्या 214 के पास ये आग लगी है. सूचना के मुताबिक दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू […]

FIRE IN ROHINI COURT
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2022 14:01:47 IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में बुधवार दोपहर आग लग गई. जानकारी के मुताबिक जज चेंबर कोर्ट संख्या 214 के पास ये आग लगी है. सूचना के मुताबिक दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आग लग गई है।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

बताया जा रहा है कि रोहिणी कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर सुबह 11.10 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां को तुरंत मौके पर भेजा गया. आग पर कुछ ही देर में दमकल विभाद ने काबू पा लिया. नुकसान की जानकारी नहीं

आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल अभी आग की घटना से कितना नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल सका है।

नरेला की फैक्ट्री और मुंडका में भी लगी थी आग

बता दें बीते हाल फिलहाल के दिनों में दिल्ली में यह आग लगने की चौथी बड़ी घटना है.  इससे पबले  सोमवार को दिल्ली के नरेला की एक फैक्ट्री में आग लग थी. इसके अलावा मुंडका की एक इमारत में भीषण आग लगी थी. यह घटना इतनी भयानक हुई थी, कि इस हादसे में 27 लोगों की मृत्यु भी हो गई थी. और कई लोग घायल हो गए थे. इस घटना में इकनी त्रासदी हुई थी री जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. आग पर दो दिन में काबू पाया गया था. लोग आग की चपेट में इस तरह से आए थे कि जान जाने वालों की सिनाख भी नहीं पा रही थी. आद फिर से यह आग खबर हमारे सामने आई है।

अशोक विहार के बैंक्वेट हॉल में लगी थी आग

राजधानी में इन दिनों आग लगने की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ रही हैं. राजधानी के अशोक विहार के पास एक बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई है. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुट गई हैं. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल