Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नए साल का पहला दिन रामलला के लिए बना खास, लखनऊ से अयोध्या मंगाया स्पेशल प्रसाद

नए साल का पहला दिन रामलला के लिए बना खास, लखनऊ से अयोध्या मंगाया स्पेशल प्रसाद

लखनऊ: नए साल के पहले दिन अयोध्या में भगवान रामलला को आज ’56 भोग प्रसाद’ चढ़ाया जाने वाला है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास खुद प्रभु श्रीराम को यह भोग लगाएंगे. इस 56 भोग प्रसाद में अलग-अलग तरह के व्यंजन शामिल हैं, जैसे कि लड्डू, बर्फी, रसगुल्ला आदि. दरअसल यह एक पुरानी […]

Ram Mandir 56 Bhog
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2024 14:37:08 IST

लखनऊ: नए साल के पहले दिन अयोध्या में भगवान रामलला को आज ’56 भोग प्रसाद’ चढ़ाया जाने वाला है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास खुद प्रभु श्रीराम को यह भोग लगाएंगे. इस 56 भोग प्रसाद में अलग-अलग तरह के व्यंजन शामिल हैं, जैसे कि लड्डू, बर्फी, रसगुल्ला आदि. दरअसल यह एक पुरानी परंपरा है इसीलिए साल के पहले दिन रामलला को 56 भोग प्रसाद चढ़ाया जाता है. आज भी इस परंपरा को निभाया जा रहा है और इस बार तो कुछ ज्यादा ही उत्साह है, क्योंकि 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

नए साल के पहले दिन रामलला को चढ़ाए जाने वाला 56 भोग प्रसाद को लखनऊ से मंगाया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फेमस मधुरिमा स्वीट्स नाम की शॉप से इसे ऑर्डर किया गया है. खास बात यह है कि मधुरिमा स्वीट्स के मालिक सजल गुप्ता खुद ही यह प्रसाद लेकर लखनऊ से अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने वचन लिया था कि राम मंदिर का जब निर्माण होगा तब रामलला को मैं 56 भोग प्रसाद चढ़ाऊंगा. सजल गुप्ता ने कहा कि हम बीते चार साल से यह काम कर रहे हैं. एक बार फिर से रामलला के लिए 22 जनवरी को 56 भोग प्रसाद लाया जाएगा, जब उनकी प्राण प्रतिष्ठा होगी।

नए साल का जश्न

अयोध्या में ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच नए साल का स्वागत करने के लिए 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में लोग प्रसिद्ध लता मंगेशकर चौक पर पहुंचे. इस प्रतिष्ठित चौराहे पर स्थानीय निवासियों के अलावा बाहर से आए लोगों का समूह रविवार रात 11 बजे सेल्फी और तस्वीरें लेता नजर आया. जैसे ही रात 12 बजे तो कई लोगों ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहना शुरू कर दिया और बाद में कुछ ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन