Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Virtual School : छात्र कर सकेंगे फ्री पढ़ाई, दिल्ली सरकार ने खोले वर्चुअल स्कूल

Delhi Virtual School : छात्र कर सकेंगे फ्री पढ़ाई, दिल्ली सरकार ने खोले वर्चुअल स्कूल

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों और छात्रों के लिए दिल्ली सरकार एक और अहम पहल लेकर आई है. जहां राजधानी में पहला वर्चुअल स्कूल खोला गया है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा, आज(बुधवार को) हम दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन […]

first delhi virtual school admission starts how to apply
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2022 15:49:53 IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों और छात्रों के लिए दिल्ली सरकार एक और अहम पहल लेकर आई है. जहां राजधानी में पहला वर्चुअल स्कूल खोला गया है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा, आज(बुधवार को) हम दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के संबंध में भारत का पहला वर्चुअल स्कूल-दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल शुरू कर रहे हैं.

JEE और NEET की कर सकेंगे तैयारी

सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को शिक्षा दी जाएगी। वर्चुअल स्कूल में आवेदन की शुरुआत 31 अगस्‍त से हो चुकी है. सभी इच्छुक छात्र कक्षा 9 के लिए एडमिशन एप्लिकेशन भेज सकते हैं. इस स्कूल में छात्रों को लाइव कक्षाओं में भाग लेने का मौका मिलेगा जिसे छात्र रिकॉर्ड कर कक्षा सत्र और अध्ययन सामग्री के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. इस स्कूल में छात्रों को जेईई और एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में भी मदद करवाई जाती है.

लाइव क्लासेज़ से जुड़ेंगे स्टूडेंट और टीचर

दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल की वेबसाइट बताती है की डीएमवीएस (DMVS) अपनी तरह का अनूठा ऑनलाइन स्कूल है जिसमें फ्लेक्सिबल डिजिटल इंटरेक्शन की मदद से नियमित स्कूल की तरह स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा. पूरे देश के छात्र इस स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं. इस स्कूल का मोटो- ‘कहीं भी रहें, कहीं भी सीखें, कभी भी टेस्टिंग करें’ है. दिल्ली सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल के जरिए स्टूडेंट्स और टीचर्स लाइव क्लासेज के माध्यम से जुड़ेंगे. इस स्कूल में छोटे ग्रुप्स में ट्यूटोरियल, एकेड्मिक्स के जरिए वन-टू-वन मेंटरिंग और पर्सनल सपोर्ट आदि का भी ख़ास ध्यान रखा जाएगा.

 

ऐसे भेजें आवेदन

बता दें, दिल्ली के वर्चुअल स्कूल के लिए 31 अगस्त से एप्लीकेशन इनवाइट की जा रही हैं. पूरे देश में से कहीं से भी बच्चे इस स्कूल के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको निवेदन करने के लिए निम्न चरणों का पालन करना है. एडमिशन के लिए इच्छुक प्रतिभागी www.dmvc.ac.in की वेबसाइट पर जाएं. यहां सभी जानकारी दी गई है.
13 से 18 वर्ष तक का कोई भी छात्र इसमें अप्लाई कर सकता है. ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्रों का दस्तावेज सत्यापन होगा। जिसके बाद ऑनलाइन प्राक्टर्ड एग्जाम काउंसलिंग की जाएगी। ऑनलाइन प्राक्टर्ड एग्जाम आवेदकों की संख्या के आधार पर होगा।