Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • “पहले बेघर अब रोटी की चिंता”, जोशीमठ में लोग बदहाल… लगा रहे सरकार से गुहार

“पहले बेघर अब रोटी की चिंता”, जोशीमठ में लोग बदहाल… लगा रहे सरकार से गुहार

जोशीमठ: उत्तराखंड के जोशीमठ में भूस्खलन के बाद प्रशासन ने बेघरों के रहने की व्यवस्था तो की, लेकिन अब लोगों को खाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. सभी बेघर रात में कैंप में रहते थे, लेकिन दिन के समय अपने क्षतिग्रस्त घरों में लौट आते थे और पूरे दिन वहीं रहते थे। […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2023 11:52:05 IST

जोशीमठ: उत्तराखंड के जोशीमठ में भूस्खलन के बाद प्रशासन ने बेघरों के रहने की व्यवस्था तो की, लेकिन अब लोगों को खाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. सभी बेघर रात में कैंप में रहते थे, लेकिन दिन के समय अपने क्षतिग्रस्त घरों में लौट आते थे और पूरे दिन वहीं रहते थे। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से यह ठीक नहीं था और इसे देखते हुए लोगों ने अपनी-अपनी बात भी रखी. इसको लेकर आज नगर परिषद में ही एक बड़ा किचन बनाया जा रहा है और जो लोग कैंपों में रहते हैं वे आकर यहाँ खाना खा सकेंगे.

 

सीएम आज करेंगे दौरा

उधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी आज जोशीमठ आएंगे। सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर सीएम पुष्कर धामी जोशीमठ के लिए रवाना होंगे. सीएम देहरादून पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से जोशीमठ पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और राहत अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जोशीमठ नगर निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र पवार ने कहा, ‘इस आपदा से हजारों लोग बेहाल हुए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी आज यहां आपदा का जायजा लेने आएंगे. हमें उम्मीद है कि वह आपदा राहत प्रदान करने के लिए काम करेंगे।”

CM राहत कोष से दी जाएगी मदद

कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने भी स्थिति का जायजा लेने के लिए जोशीमठ के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रीतम सिंह पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष थे। प्रीतम सिंह जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन का निरीक्षण करेंगे। प्रभावित परिवारों से भी मिलेंगे। चमोली जिला सरकार ने कहा कि जिन परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और रहने योग्य नहीं हैं या बेघर हुए उन, परिवारों को CM राहत कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी। अगले 6 महीने के लिए 4000 रुपये प्रति परिवार दिया जाएगा। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा था कि लोगों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है.

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश