Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मुंबई से जा रहे थे तेलंगाना

पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मुंबई से जा रहे थे तेलंगाना

महाराष्ट्र: देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई सड़क हादसों से जुड़ी खबर सुनने को मिल ही जाती हैं। इसलिए लोगों को ये सख्त हिदायत दी जाती है कि वह सड़क पर वाहन सावधानी से चलाएं। सड़क हादसे से संबंधित एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2024 07:33:03 IST

महाराष्ट्र: देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई सड़क हादसों से जुड़ी खबर सुनने को मिल ही जाती हैं। इसलिए लोगों को ये सख्त हिदायत दी जाती है कि वह सड़क पर वाहन सावधानी से चलाएं। सड़क हादसे से संबंधित एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है जहां भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

कैसे हुआ ये भयानक हादसा

जानकारी के मुताबिक हादसा पुणे -सोलापुर राजमार्ग पर भिगवान पुलिस क्षेत्र के डलज गांव के पास हुआ। हुआ है। जानकारी के मुताबिक पांचों मृतक तेलंगाना के रहने वाले थे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सड़क हादसा इसलिए हुआ क्योंकि चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया था। जानकारी मिली है कि यह हादसा इतना भीषण था की कार का सामने का भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसे में पीड़ित सभी लोग मुंबई में सैर-सपाटा करने के बाद कार से अपने गृह राज्य तेलंगाना के लिए वापस लौट रहे थे।

पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया

इस हादसे के शिकार सभी पीड़ितों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में पुलिस का कहना है कि छह लोग कार में मुंबई से तेलंगाना के निकले थे, और यह घटना पुणे में घटी है। भारी बारिश के कारण सड़क पर फिसलन होने से ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह गंभीर हादसा हुआ और कार पलट जाने से पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक रूप से मौत हो गई। इस हादसे में पुलिस दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

Also Read…

भोले बाबा के प्रवचन में मौत का तांडव, 116 मौतों के बाद आज हाथरस पहुंचेंगे योगी