राजस्थान. Rajasthan Massive Accident राजस्थान से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां दिल्ली से गुजरात जा रही एक पुलिस की गाड़ी जयपुर में देर रात दुर्घटना की शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा जयपुर के भाबरू इलाके में हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में 4 पुलिसकर्मी समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई हैं. इस बात की जानकारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर के माध्यम से साझा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 15, 2022
ख़बरों के मुताबिक विराटनगर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यह फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर बने डिवाइडर के पास एक पेड़ से टकरा गई और गाड़ी की टक्कर इतनी भयानक हुई की अंदर सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फ़िलहाल हादसे की वजह का पता नहीं लग पाया है, लेकिन शुरुआती जांच के आधार पर इसके पीछे चालक को अचानक आई नींद बताया जा रहा है. पुलिस इस मामलें की जांच कर रही है और सभी शवों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.