Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • झंडे को हम सलामी देते है, उसी पर गाय की बली दी गई, कश्मीरी बच्चों ने फौजी पर फेंका पत्थर!

झंडे को हम सलामी देते है, उसी पर गाय की बली दी गई, कश्मीरी बच्चों ने फौजी पर फेंका पत्थर!

नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि वह भारतीय सेना का जवान है. इस ऑडियो क्लिप में जवान कश्मीर में अपनी पोस्टिंग के दौरान के हालातों का ब्यौरा देते हुए दावा करता है कि 2006 में कांग्रेस सरकार के […]

We salute the flag, a cow was sacrificed on it, Kashmiri children threw stones at a soldier!
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2024 08:05:15 IST

नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि वह भारतीय सेना का जवान है. इस ऑडियो क्लिप में जवान कश्मीर में अपनी पोस्टिंग के दौरान के हालातों का ब्यौरा देते हुए दावा करता है कि 2006 में कांग्रेस सरकार के दौरान कश्मीर में भारतीय सेना के हाथ बंधे हुए थे.

 

ढकना पड़ा

 

इस ऑडियो में जवान यह भी बता रहा है कि उसने अपने हाथ पर ‘ओम’ का टैटू बनवाया था, लेकिन कश्मीर में ड्यूटी के दौरान उसे इसे रुमाल से ढकना पड़ा. फौजी का कहना है कि वहां मौजूद कश्मीरी बच्चे जब भी उसे देखते तो उस पर पत्थर फेंकते थे. जवान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 26 जनवरी को कश्मीर के लाल चौक पर सेना के सामने भारतीय झंडे के नीचे गाय की बलि दी गई.

 

 

 

बहुत खराब थी

 

सिपाही ने उस समय की कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उस दौर में भारतीय सैनिकों की हालत बहुत खराब थी. हालांकि, वह मौजूदा मोदी सरकार की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि अब सेना को अपने कर्तव्य निभाने में ज्यादा आजादी मिल गई है.

 

वीडियो हुआ वायरल

 

हालाँकि, इस वायरल ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है और भारतीय सेना की ओर से भी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस ऑडियो की आलोचना कर रहे हैं और इसे राजनीति से प्रेरित प्रोपेगेंडा मान रहे हैं. हालांकि इनखबर इस वायरल क्लिप की पुष्टि नहीं करता है. ये खबर वायरल क्लिक के आधार पर बनाई गई है.

 

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का हुआ पर्दाफाश, निकल आया सच सबके सामने, 63 करोड़ की जमीन का हुआ खुलासा