Inkhabar

दिल्ली एसिड अटैक में Flipkart ने नोटिस मिलने पर दी सफाई

नई दिल्ली: दिल्ली में एक 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब से हमला करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हमलावर ने यह खतरनाक तेजाब किसी दुकान से नहीं बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिये खरीदा था। Flipkart के खिलाफ नोटिस में CCPA इस मामले पर जवाब तलाश रही है, इसके अलावा […]

दिल्ली एसिड अटैक में Flipkart ने नोटिस मिलने पर दी सफाई
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2022 17:57:24 IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एक 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब से हमला करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हमलावर ने यह खतरनाक तेजाब किसी दुकान से नहीं बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिये खरीदा था। Flipkart के खिलाफ नोटिस में CCPA इस मामले पर जवाब तलाश रही है, इसके अलावा Flipkart ने तेजाब बेचने वाले वेंडर को फ्लिपकार्ट बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है. आइए जानते हैं इस मामले के बारे में:

 

Flipkart पर बेचा जाता है तेजाब

मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर ने Flipkart से तेजाब खरीदा और 14 दिसंबर को एक 17 साल की लड़की पर फेंक दिया। इसके बाद सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने Flipkart को एसिड की बिक्री को लेकर नोटिस जारी किया था, जिसमें उसने Flipkart से जवाब मांगा गया है क्योंकि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 2013 में दुकानों में तेजाब ओवर-द-काउंटर बिक्री परबिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। जानकारी के लिए बता दें, ओवर-द-काउंटर बिक्री का मतलब होता है किसी चीज़ का सीधे 2 पार्टियों के बीच खरीद-बिक्री होना।

Inkhabar

 

खुद CCPA ने ई-कॉमर्स साइट पर आसानी से तेजाब की बिक्री पर विचार करते हुए कहा था कि अगर इतनी आसानी से तेजाब ऑनलाइन बेचा जाता है, तो यह बहुत खतरनाक है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 7 दिनों के भीतर जवाबदेही मांगी गई थी.

 

Flipkart का बयान

 

Flipkart ने अपने बयान में इस घटना की निंदा की और कहा कि डीलर ने इस प्रोडक्ट को बेचने वाले व्यक्ति को फ्लिपकार्ट के मार्केटप्लेस से हटा दिया और Flipkart ने जांच एजेंसियों को हर संभव मदद मुहैया कराई.

 

केस रिपोर्ट

बुधवार को उत्तम नगर के पास दो साइकिल सवारों ने एक 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब से हमला किया। उस समय लड़की अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी। लड़की का घर पश्चिमी दिल्ली में है। मामले के बाद पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश