Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इतिहास में पहली बार होगी राष्ट्रपति भवन में शादी, CRPF की इस कमांडेंट ने जीता राष्ट्रपति मूर्मू का दिल तो मिला सबसे बड़ा तोहफा

इतिहास में पहली बार होगी राष्ट्रपति भवन में शादी, CRPF की इस कमांडेंट ने जीता राष्ट्रपति मूर्मू का दिल तो मिला सबसे बड़ा तोहफा

राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में होने वाली है। शादी समारोह में कुछ ही मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।

Poona Gupta Wedding at President house
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2025 10:47:19 IST

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में पहली बार शादी की शहनाई सुनाई देने वाली है।  राष्ट्रपति भवन स्थित मदर टेरेसा क्राउन परिसर में शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता की शादी हो रही है। पूनम गुप्ता सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और वे राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात हैं। 12 फरवरी को उनकी शादी  राष्ट्रपति भवन में होने जा रही है। इस शादी समारोह में दोनों परिवारों के करीबी लोग ही मौजूद रहेंगे। लड़का भी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं पूनम गुप्ता, जिन्हें ये सौभाग्य मिला है।

कौन हैं पूनम गुप्ता

असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने वर्ष 2023 में गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया।  पूनम गुप्ता की शादी जम्मू कश्मीर में सेवा दे रहे असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार के साथ हो रही है।  पूनम गुप्ता गणित में ग्रेजुएट और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बीएड भी किया है। वह जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं। पूनम ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट बनीं।

पूनम ने जीता राष्ट्रपति का दिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूनम के सौम्य व्यवहार और कर्तव्य परायणता से प्रभावित हैं। जब उन्हें पूनम का रिश्ता पक्का होने की जानकारी मिली तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में शादी करने का फैसला किया। अब यह शादी चंद मेहमानों की मौजूदगी में संपन्न होगी। वहीं, इस उपलब्धि पर परिवार वाले भी बहुत खुश हैं। खबर सुनकर घर के बाहर मीडिया का भी जमावड़ा लगा हुआ है। लेकिन सुरक्षा कारणों से परिवार वाले ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- ट्रंप का ट्रेड वॉर शुरू! कनाडा, मैक्सिको पर लगाया 25 % टैरिफ, गुस्से से लाल हुए ट्रूडो

चुप बैठ, जितनी तेरी उम्र है….,बागेश्वर बाबा को ये क्या बोल गई ममता कुलकर्णी, हनुमान के बारे में कही बड़ी बात

 

Tags