Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फोर्ब्स ने शक्तिशाली देशों की रैंकिंग से इंडिया को किया बाहर, लोगों ने लगाई फटकर

फोर्ब्स ने शक्तिशाली देशों की रैंकिंग से इंडिया को किया बाहर, लोगों ने लगाई फटकर

फोर्ब्स ने यह लिस्ट तैयार की गई है और रैंकिंग के लिए पांच मुख्य मापदंडों का इस्तेमाल किया गया है। यह सूची किसी भी देश के नेता, आर्थिक प्रभाव, राजनीतिक प्रभाव, मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन और मजबूत सेना के आधार पर तैयार की है।

Forbes powerful country 2025 list
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2025 18:33:29 IST

नई दिल्ली : फोर्ब्स ने 2025 में दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देशों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारत को टॉप 10 से बाहर कर दिया गया है। यह सूची कई महत्वपूर्ण मापदंडों पर आधारित है, लेकिन भारत जैसे विशाल जनसंख्या, चौथी सबसे बड़ी सेना और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश का इसमें शामिल न होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट

फोर्ब्स ने यह लिस्ट तैयार की गई है और रैंकिंग के लिए पांच मुख्य मापदंडों का इस्तेमाल किया गया है। यह सूची किसी भी देश के नेता, आर्थिक प्रभाव, राजनीतिक प्रभाव, मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन और मजबूत सेना के आधार पर तैयार की जाती है।

कौन है Number One

अमेरिका की जनसंख्या 34.5 करोड़ और जीडीपी 30.34 ट्रिलियन, चीन की जनसंख्या 141.9 करोड़ और जीडीपी 19.53 ट्रिलियन, रूस की जनसंख्या 14.4 करोड़ और जीडीपी 2.2 ट्रिलियन, यूके की जनसंख्या 6.91 करोड़ और जीडीपी 3.73 ट्रिलियन, जर्मनी की जनसंख्या 8.45 करोड़ और जीडीपी 4.92 ट्रिलियन, दक्षिण कोरिया की जनसंख्या 5.17 करोड़ और जीडीपी 1.95 ट्रिलियन, फ्रांस की जनसंख्या 6.65 करोड़ और जीडीपी 3.28 ट्रिलियन, जापान की जनसंख्या 12.37 करोड़ और जीडीपी 4.39 ट्रिलियन, सऊदी अरब की जनसंख्या 3.39 करोड़ और जीडीपी 1.14 ट्रिलियन, इजरायल की जनसंख्या 93.8 लाख और जीडीपी 550.91 ट्रिलियन।

 

रिसर्च टीम में कौन ?

रैंकिंग मॉडल WPP की एक इकाई BAV ग्रुप द्वारा तैयार किया गया है। शोध दल का नेतृत्व पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रीबस्टीन ने किया।

अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों ने अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखी है, जबकि फोर्ब्स को भारत जैसी उभरती शक्तियों को बाहर रखने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें :-

हरियाणा के पलवल मुठभेड़ में पुलिस ने 2 बदमाश को उतरा मौत के घाट, 3 जवान घायल

सोनू निगम की आह… सुनकर लोगों का फटा कलेजा, लाइव कंसर्ट में बिगड़ी तबियत

उज्जैन में बिजली बिल न भरने वालों की खैर नहीं, बकायादारों की संपत्ति होगी जब्त

Tags