Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PNB घोटाले के बाद निरव मोदी नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीरों में शामिल, फोर्ब्स की लिस्ट से नाम गायब

PNB घोटाले के बाद निरव मोदी नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीरों में शामिल, फोर्ब्स की लिस्ट से नाम गायब

पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार करोड़ का घोटाला करने वाले निरव मोदी का नाम विश्वस्तरीय मैगजीन फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से गायब हो गया है. पिछले साल की लिस्ट में निरव मोदी का नाम था और वे टॉप 100 भारतीय अमीरों की सूची में शामिल था. बता दें इस बार लिस्ट में सबसे उपर अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस का नाम आया है.

Nirav Modi threatened and try to bribe witness in PNB scam
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2018 00:37:18 IST

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार करोड़ का घोटाला करने वाले निरव मोदी का नाम विश्वस्तरीय मैगजीन फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से गायब हो गायब हो गया है. पिछले साल की लिस्ट में निरव मोदी का नाम था और वे टॉप 100 भारतीय अमीरों की सूची में शामिल था. वहीं इस बार फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया का सबसे अमीर शख्स अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस को बताया गया है. अगर किसी को लिस्ट से झटका लगा है तो वे हैं निरव मोदी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोर्ब्स मैगजीन ने विश्व के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में निरव मोदी को जगह नहीं दी है. हालांकि, पिछले साल निरव लिस्ट में शामिल थे जिस समय उनकी कुल संपत्ति 1.8 बिलियन डॉलर ( करीब 11600 करोड़ रुपए ) थी. बता दें कि निरव मोदी ने करीब इतनी ही रकम का पीएनबी में घोटाला किया है. वहीं फोर्ब्स ने एक आर्टिकल में साफ बताया है कि आखिर निरव मोदी को इस लिस्ट में शामिल क्यों नहीं किया है. फोर्ब्स ने लिखा कि निरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी का नाम भारत के एक बैंक घोटाले में आया है.

फोर्ब्स ने निरव मोदी की संपत्ति में लगभग 94 प्रतिशत कमी दिखाई है. गौरतलब है कि पीएनबी में घोटाला करने के बाद से निरव मोदी भारत में नहीं हैं. ईडी की तरफ से लगातार निरव मोदी पर कार्रवाई कर रही है. सरकार निरव मोदी को वापस भारत लाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है. ईडी ने निरव मोदी के विदेशी खातों की जानकारी लेनी शुरू कर दी है. बता दें कि इस बार फोर्ब्स की लिस्ट में मेजन प्रमुख जेफ बेजोस नंबर एक पर हैं. उनकी संपत्ति 112 बिलियन डॉलर बताई गई है. पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के नाम था.

पीएनबी घोटाला: ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा को पूछताछ के लिए भेजा गया समन

एक और बैंकिंग घोटाला, शुगर मिल पर 110 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, FIR में पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद का नाम

RBI के संकटमोचक हैं ये 84 साल के CA, अब सुलझाएंगे निरव मोदी घोटाला केस

Tags