Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब: पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की बिगड़ी तबियत, फोर्टिस अस्पताल में भर्ती

पंजाब: पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की बिगड़ी तबियत, फोर्टिस अस्पताल में भर्ती

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को लेकर एक खबर सामने आ रही है. प्रकाश सिंह बादल की तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक उनके सीने में अचानक दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2022 15:06:24 IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को लेकर एक खबर सामने आ रही है. प्रकाश सिंह बादल की तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक उनके सीने में अचानक दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि अभी उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब प्रकाश सिंह बादल को अस्पताल में भर्ती कराया गया हो . इससे पहले उन्हें 6 जून को गैस्ट्रिक संबंधी परेशानी के बाद PGIMER में भर्ती कराया गया था, हालांकि अगले दिन यानी 7 जून को तबीयत सामान्य होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

जनवरी में हुए थे कोरोना से संक्रमित

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल जनवरी में कोरोना की चपेट में आ गए थे. फ़रवरी में उन्हें कोविड के बाद जांच के लिए मोहिली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उनका हेल्थ चेकउप किया गया. जनवरी के आखिरी हफ्ते में पूर्व सीएम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी क्योंकि उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

यह भी पढ़े;

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें