Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्व विदेश-मंत्री जसवंत सिंह की बहू की कार हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र की हालत गंभीर

पूर्व विदेश-मंत्री जसवंत सिंह की बहू की कार हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र की हालत गंभीर

जयपुर: पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और राजस्थान के बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह आज भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान उनकी पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई. वहीं, मानवेंद्र सिंह, उनका बेटा हमीर सिंह और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि […]

(मानवेंद्र सिंह-चित्रा सिंह)
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2024 20:34:41 IST

जयपुर: पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और राजस्थान के बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह आज भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान उनकी पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई. वहीं, मानवेंद्र सिंह, उनका बेटा हमीर सिंह और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे अलवर के नौगांवा के पास खुसपुरी में हुआ. घायलों को अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली से जयपुर आ रहे थे

हादसे में मानवेंद्र सिंह के बेटे हमीर सिंह घायल हुए हैं, उनके हाथ और नाक में फ्रैक्चर हुआ है. वहीं, पूर्व सांसद के सीने की पसली टूट गई है. इसके साथ ही फेफड़े में भी गंभीर चोटें आई हैं. अलवर के हॉस्पिटल में सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. बता दें कि मानवेंद्र भारतीय जनता पार्टी से सांसद बने थे, अभी वे कांग्रेस में हैं. अलवर के एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ. कार में कुल चार लोग सवार थे. ये सभी दिल्ली से जयपुर की ओर आ रहे थे. कंट्रोल रूम पर फोन से सूचना मिली थी कि रसगन से खुसपुरी के बीच एक कार का एक्सीडेंट हुआ है.

दीवार से टकरा गई कार

हालांकि अभी तक, यह हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी स्पीड में थी और सड़क के नीचे उतर गई. इसके बाद डिवाइडर पार करते हुए वो दीवार से जा टकराई. इस दौरान वहां पर मौजूद लोग घायलों को बड़ौदामेव के सरकारी हॉस्पिटल ले गए. इस हादसे में ड्राइवर का पैर भी फ्रैक्चर हो गया है, उसे भी अलवर के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि बाकी लोगों की हालत अभी खतरे से बाहर है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह  के बेटे मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीडेंट; पत्नी चित्रा की मौत