पटना. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए बक्सर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए हारा हुआ सिपाही बताया. हुसैन ने कांग्रेस और आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों में अघ्यक्ष पद पर सिर्फ उनके घर के लोग ही काबिज होंगे. मंगलवार को बिहार के बक्सर में श्रीसीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में चल रहे सियपिय कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही अपनी हार मान ली और इसीलिए राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही है. शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव परिणाम आने के पहले ही अपने घुटने टेक दी है. राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए अब समय दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजग गठबंधन की नयी सरकार प्रदेश में विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाने की ओर अग्रसर है. केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों सूबे में भी विकास की गंगा बहेगी.
वहीं श्रीराम पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, उनके बताए रास्ते सबके लिए अहम हैं. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने जीवन में उच्च मर्यादा स्थापित की थी, वे सबके हैं. हुसैन ने कहा कि पूरी दुनिया में इंडोनेशिया में भी भगवान श्रीराम की जीवनी पर आधारित रामलीला का मंचन होता है. वहां के लोगों ने पूजा पद्धति भले ही बदली, लेकिन अपनी संस्कृति नहीं बदली.
बासित के कश्मीर वाले बयान पर BJP नेता शाहनवाज ने पाक को चेताया, कहा- भारत भी है तैयार
https://youtu.be/adXZSUSfgMU