Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्लीः नवजात बच्ची के रोने से परेशान हो गई कलयुगी मां, कूड़ाघर में फेंका, मौत

दिल्लीः नवजात बच्ची के रोने से परेशान हो गई कलयुगी मां, कूड़ाघर में फेंका, मौत

महज 25 दिन की बच्ची अगर रोती है तो क्या कोई मां उसे मरने के लिए कूड़ाघर में फेंक सकती है? जाहिर सी बात है आपका जवाब नहीं होगा लेकिन दिल्ली में एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची के रोने से परेशान होकर उसे कूड़ाघर में फेंक दिया. सिर पर गहरी चोटें आने की वजह से मासूम की मौत हो गई. जिस मासूम की आंखें भी अभी ठीक से नहीं खुली थीं वो दुनिया देखने से पहले ही इस संसार से रुखसत हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Delhi killer mother infant
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2018 12:46:25 IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मानवता को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी मां ने अपनी महज 25 दिन की बच्ची को कूड़ाघर में फेंक दिया. सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से बच्ची की मौत हो गई. उस मासूम को क्या पता था कि उसका रोना मां को इतना नागवार गुजरेगा कि वह उसकी हत्या कर देगी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. कलयुगी मां की इस करतूत से हर कोई हैरान है.

मामला दिल्ली के यमुनापार स्थित ईस्ट विनोद नगर इलाके का है. मूलरूप से कानपुर की रहने वाली नेहा तिवारी (25) अपने पति सौरभ तिवारी के साथ इलाके में रहती है. नेहा गृहिणी है और सौरभ पेशे से ट्रैवल एजेंट हैं और घर से ही काम करते हैं. 25 दिन पहले नेहा ने एक बच्ची को जन्म दिया. परिवार के सभी लोग बेहद खुश थे. नेहा और नवजात की देखभाल के लिए सौरभ की मां उनके घर आईं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार शाम सौरभ अपनी मां के साथ घर से बाहर गए थे. वापस लौटे तो नेहा ने उन्हें रोते हुए बताया कि बच्ची नहीं मिल रही है.

सौरभ और पड़ोसियों ने बच्ची की तलाश शुरू की. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. इसी दौरान किसी राहगीर ने कूड़ाघर में एक बच्ची पड़े होने की सूचना दी. बच्ची के सिर पर गंभीर चोटें थीं लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं. आनन-फानन में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने जांच शुरू की तो एक 13 साल के बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसने एक महिला को कूड़ाघर में कुछ फेंकते हुए देखा था. बच्चे ने महिला के कपड़े और हुलिया बताया तो वह नेहा से मैच हो गया.

पुलिस ने नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ में नेहा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. नेहा ने पुलिस को बताया कि वह बच्ची के रोने से परेशान थी. नेहा ने पुलिस को बच्ची को मारने की एक वजह उसकी परवरिश ठीक से नहीं कर पाना भी बताया. नेहा ने कहा कि उसे नवजात को पालने में काफी दिक्कत हो रही थी. फिलहाल पुलिस ने नेहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस बच्ची को कूड़ाघर में फेंकने के असल कारणों का पता लगाने के लिए नेहा से पूछताछ कर रही है.

बेटी को रेप से बचाने की कोशिश की तो फोड़ दी मां की आंखें, काट दिया बाप का सिर

Tags