Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्व PM मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, बारिश और ठंड से परेशान दिल्लीवासी, ले रहे अलाव का सहारा

पूर्व PM मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, बारिश और ठंड से परेशान दिल्लीवासी, ले रहे अलाव का सहारा

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही. पिछले 15 साल में दिसंबर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. शनिवार तड़के भी नोएडा में भारी बारिश हुई.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2024 08:41:20 IST

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज दिल्ली में निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय पर उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. दिल्ली में पारा गिरने से ठंड काफी बढ़ गई है. लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई.

1. पूर्व PM का अंतिम संस्कार आज

देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को आज यानि 28 दिसंबर को अंतिम विदाई दी जाएगी. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बाग घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. कांग्रेस मुख्यालय (AICC) में 8:30 से 9:30 बजे तक आम लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद उनकी शवयात्रा निकलेगी और सुबह 11.45 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

2. दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही. पिछले 15 साल में दिसंबर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. शनिवार तड़के भी नोएडा में भारी बारिश हुई. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया. बारिश के साथ-साथ राजधानी में तापमान गिरने से ठंड काफी बढ़ गयी है. इसलिए लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

3. CM योगी आज पहुंचेंगे महाकुंभ नगरी

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. जहां वह महाकुंभ नगर में तीन वैष्णव अखाड़ों की धर्मध्वजा पूजन और स्थापना कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरे के दौरान वह महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही छह लेन पुल का भी निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह करीब 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचेंगे.

4. हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टी

राज्य सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन घोषित कर दिया है. सभी स्कूल अब 16 जनवरी से खोले जाएंगे. इस अवधि के दौरान सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के नियमों के अनुसार, बोर्ड कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है.

5. चौथा टेस्ट मैच का तीसरा दिन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 4TH मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन है. मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत पहली पारी में 474 रन का बड़ा स्कोर बनाया. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया है. उनकी अब तक की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल है।

Also read…

पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, मनोज बाजपेयी से लेकर संजय दत्त तक कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

Tags