Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gaganyaan Mission: लॉन्चिंग से 5 सेकंड पहले रोका गया ‘गगनयान मिशन’ का रॉकेट, होल्ड पर रखी गई टेस्ट फ्लाइट

Gaganyaan Mission: लॉन्चिंग से 5 सेकंड पहले रोका गया ‘गगनयान मिशन’ का रॉकेट, होल्ड पर रखी गई टेस्ट फ्लाइट

नई दिल्ली। Gaganyaan Mission: लॉन्चिंग से 5 सेकंड पहले रोका गया ‘गगनयान मिशन’ का रॉकेट, होल्ड पर रखी गई टेस्ट फ्लाइट. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट आज नहीं हो पाई है. पहले लॉन्चिंग सुबह 8 बजे होनी थी, मगर बिगड़े मौसम की वजह से लॉन्चिंग का टाइम […]

gaganyaan mission
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2023 08:55:37 IST

नई दिल्ली। Gaganyaan Mission: लॉन्चिंग से 5 सेकंड पहले रोका गया ‘गगनयान मिशन’ का रॉकेट, होल्ड पर रखी गई टेस्ट फ्लाइट. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट आज नहीं हो पाई है. पहले लॉन्चिंग सुबह 8 बजे होनी थी, मगर बिगड़े मौसम की वजह से लॉन्चिंग का टाइम 8.45 पर किया गया.

इंजन सही तरीके से प्रजल्वित नहीं हुआ

उन्होंने बताया कि इंजन सही तरीके से प्रजल्वित नहीं हो पाया. हम ये पता लगा रहे हैं कि आखिर उसके साथ क्या गड़बड़ हुई है. रॉकेट के साथ लगाया गया व्हीकल सुरक्षित है. हम लॉन्चिंग साइट पर जा रहे हैं, ताकि देखा जा सके कि क्या गड़बड़ हुई है. हम विश्लेषण करने के बाद जल्द ही लौटेंगे.

क्या है गगनयान मिशन का लक्ष्य?

बता दें कि गगनयान मिशन का लक्ष्य 2025 में 3 दिवसीय मिशन के तहत मनुष्यों को 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजना है और उनको सुरक्षित रूप से धरती पर वापस लाना है। बात दें कि इसरो शनिवार को अपने परीक्षण यान – प्रदर्शन (टीवी-डी1), एकल चरण तरल प्रणोदन रॉकेट के सफल लांचिंग का प्रयास करेगा।