Inkhabar

Gangster Yogesh Kadyan: 19 वर्षीय गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

नई दिल्ली: इंटरपोल ने हरियाणा के गैंगस्टर योगेश कादयान (Gangster Yogesh Kadyan) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। 19 साल का ये गैंगस्टर भारत से फरार होकर अमेरिका चला गया है। योगेश के खिलाफ हत्या की कोशिश और अपराधिक साजिश करने जैसे मामले दर्ज हैं। हरियाणा का निवासी है गैंगस्टर रिपोर्ट्स के मुताबिक, […]

Gangster Yogesh Kadyan: 19 वर्षीय गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2023 18:47:38 IST

नई दिल्ली: इंटरपोल ने हरियाणा के गैंगस्टर योगेश कादयान (Gangster Yogesh Kadyan) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। 19 साल का ये गैंगस्टर भारत से फरार होकर अमेरिका चला गया है। योगेश के खिलाफ हत्या की कोशिश और अपराधिक साजिश करने जैसे मामले दर्ज हैं।

हरियाणा का निवासी है गैंगस्टर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगेश हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है। भारत में इसपर हत्या की कोशिश, अपराधिक साजिश रचना, आर्म्स एक्ट जैसी कई अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। खबरों के मानें, तो महज 19 साल का योगेश अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर है।

क्‍या है रेड कॉर्नर नोट‍िस?

रेड कॉर्नर नोटिस या रेड नोटिस इंटरपोल की ओर से जारी होता है। जब कोई अपराधी पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने के लिए दूसरे देश भाग जाता है, तो रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर ऐसे अपराधियों के बारे में दुनियाभर की पुलिस को सचेत किया जाता है। बता दें कि केवल इंटरपोल का सदस्य देश ही उसे किसी अपराधी के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने को कह सकता है। अभी कुल 195 देश इंटरपोल के सदस्य हैं और यह दुनिया का सबसे बड़ा पुलिस संगठन है।

यह भी पढ़ें: Khalistan movement: खालिस्तानी आतंकियों का बदलता रूप, कनाडा से अमेरिका की ओर दौड़े

बंबीहा गैंग से थे ताल्लुक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंगस्‍टर योगे(Gangster Yogesh Kadyan) पंजाब के कुख्यात बंबीहा गैंग के साथ सम्पर्क में था। साथ ही वह दिल्ली के दाऊद कहे जाने वाले नीरज बवाना के करीबी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का भी करीबी माना जाता है।

इंटरपोल की वेबसाइट पर है योगेश की पहचान

इंटरपोल की वेबसाइट पर योगेश की पहचान शेयर की गई है, जिसके अनुसार योगेश की लंबाई 1.72 मीटर है और वजन करीब 70 किलो है। उसके बालों और आंखों का रंग काला है। इसके अलावा उसके बाएं हाथ पर एक तिल भी है।