Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Georgni meloni:पीएम जियोर्जिया मेलोनी का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर लिखीं भावुक पोस्ट

Georgni meloni:पीएम जियोर्जिया मेलोनी का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर लिखीं भावुक पोस्ट

नई दिल्लीः इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी अपने पत्रकार साथी एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग हो गई है। मेलोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ मेरा रिश्ता खत्म हो गया है। हम करीब 10 साल तक साथ रहे और अब हमारे रास्ते अलग हो गए है। सच्चाई को अब […]

Georgni meloni:पीएम जियोर्जिया मेलोनी का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर लिखीं भावुक पोस्ट
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2023 17:53:53 IST

नई दिल्लीः इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी अपने पत्रकार साथी एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग हो गई है। मेलोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ मेरा रिश्ता खत्म हो गया है। हम करीब 10 साल तक साथ रहे और अब हमारे रास्ते अलग हो गए है। सच्चाई को अब स्वीकार करने का समय आ गया है। इससे पहले मेलोनी भारत में आयोजीत हुए जी20 बैठक के दौरान चर्चा में थी।

मेलोनी का भावुक पोस्ट

ईटली के पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने लिखा, ‘मैं एक साथ बिताए शानदार वक्त के लिए उनका धन्यवाद करना चाहती हूं। इस दौरान जिन कठिनाइयों से हम गुजरे, उसमें साथ रहने के लिए और मुझे मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज यानी हमारी बेटी जिनेवरा को देने के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। मेलोनी ने कहा कि हम जो थे, मैं अपनी दोस्त की रक्षा करुंगी और मैं हर कीमत पर हमारी सात वर्षीय बच्ची की देख – भाल करुंगी। जो अपनी मां और पिता से प्यार करती है। मुझे अपनी मां से प्यार जताने का मौका नहीं मिला लेकिन बेटी के मामले में मौं सौभाग्यशाली हूं। मेरे पास इस बारे में कहने के लिए और कुछ नहीं हैं।

मेलोनी और जियाम्ब्रुनो की नहीं हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक जियाम्ब्रुनो और मेलोनी की शादी नहीं हुई थी। हालांकि वे लंबे वक्त से रिश्ते में थी। उनकी एक सात साल की बेटी भी है। इस दौरान मेलोनी ने भावुक पोस्ट लिखा कि मैं एक साथ बिताने के लिए शानदार वर्षा के लिए उनका धन्यवाद करना चाहती हूं। इस दौरान जिन कठिनाईयों से हम गुजरे, उसमे साथ रहने के लिए उनका शुक्रगुजार हूं।

दोनों के बारे में जानिए

पीएम जियोर्जिया मेलोनी का जन्म इटली के रोम शहर में 1977 में हुआ था। वह मात्र 17 साल की उम्र में सोशल मुवमेंट की युवा शाखा में शामिल हो गई थी। उनकी मुलाकात जियाम्ब्रुनो से 2015 में तब हुई थी, जब वो एक टीवी शो के लिए एक लेखक के रुप में काम कर रहे थे। इस शो में मेलोनी ने हिस्सा लिया था। जियाम्ब्रुनो का जन्म 1981 में हुआ था। वो मुल रुप से पत्रकार है।